रायपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ की 5 सीटों पर भाजपा ने 5 नए चेहरों को मैदान में उतारा है. वहीं पुराने सांसदों का पत्ता साफ कर दिया है. बीजेपी ने जिन नए चेहरों पर भरोसा जताते हुए दांव खेला है उनके बारे में आपको बताते हैं.
बस्तर
बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा जिला अध्यक्ष बैदूराम कश्यप को टिकट दिया गया है. बैदूराम कश्यप पहली बार केशलूर विधानसभा से निर्वाचित होकर विधायक बने. वहीं दूसरी बार चित्रकोट विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. इसके साथ ही वे बस्तर जिला पंचायत के सदस्य भी रहे हैं.
कांकेर
कांकेर लोकसभा सीट से मोहन मंडावी को टिकट दिया गया है. मोहन मंडावी वर्तमान में छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग के सदस्य हैं. साथ ही वे धार्मिक और सामाजिक सेवा में काफी सक्रिय रहे हैं. इसके आलावा मोहन मंडावी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े हैं. राजनीति से अलग बात की जाए तो वे प्रसिध्द रामकथा मानस गायक भी हैं.
रायगढ़
रायगढ़ लोकसभा सीट से गोमती साय को टिकट दिया गया है. गोमती साय पूर्व में मंडल अध्यक्ष का दायित्व संभाल चुकी हैं. वहीं वर्तमान में जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं. इसके आलावा वे जनपद पंचायत की सदस्य भी रह चुकी हैं. भाजपा ने इस बार दो महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. जिनमें से एक गोमती साय है.
सरगुजा
सरगुजा लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री रेणुका सिंह को टिकट दिया गया है. वे दो बार प्रेमनगर से विधायक निर्वाचित हुई हैं. वहीं 2003 से 2005 तक महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रही हैं. बात करें 2005 से 2013 तक की तो वे सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रही हैं. बता दें कि भाजपा की दूसरी महिला प्रत्याशी रेणुका सिंह हैं.
जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से पूर्व सांसद गुहाराम अजगले को टिकट दिया गया है. इससे पहले वे अविभाजित सारंगगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रहे हैं और वे वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं.