बिलासपुर: मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर में 2019 से बंद पड़ी 18 करोड़ की मशीनों को कोराेना संक्रमित मरीजों के लिए इस्तेमाल में लाने की मांग करते हुए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.
बता दें कि, रायपुर के सुमित अठवानी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कहा है कि राज्य सरकार ने मेकाहारा हॉस्पिटल में कैंसर के मरीजों के लिए 18 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर डिटेक्ट करने के लिए पैक स्कैन मशीनों का इंस्टॉलेशन हुआ था. लेकिन 2019 से ये मशीनें बंद पड़ी हुई हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन मशीनों का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच में किया जा सकता है. इन मशीनों के जरिए मरीजों के चेस्ट में मौजूद संक्रमण का आसानी से पता लगाया जा सकता है.
कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है
छत्तीसगढ़ में लोक कलाकारों ने कोरोना के खिलाफ छेड़ी संगीतमय जंग
याचिकाकर्ता की ओर से अपनी याचिका में बताया गया है कि राज्य सरकार के पास आरटी-पीसीआर किट की संख्या भी लगातार कम हो रही है. ऐसे में इन मशीनों को इस्तेमाल में लाने से रोज 100 से ज्यादा मरीजों की स्कैनिंग हो सकेगी. जिसकी वजह से कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है. ऐसे में हाईकोर्ट राज्य सरकार को इन मशीनों का परिचालन दोबारा शुरू करने को लेकर आदेश जारी करें.पूरे मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब है. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने की.