रायपुर: गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी में घूम-घूमकर गांजा बिक्री करने वाले हबीब खान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुढ़ियारी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20B के तहत अपराध दर्ज किया है.
दरअसल रायपुर एसएसपी अजय यादव ने रायपुर पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को नशे के कारोबार पर नकेल कसने को कहा है. नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इन पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है. जिसे देखते हुए शहर में इन दिनों नशे के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.
नशे का जाल: दो लड़कियां उठाएंगी बड़े चेहरों से पर्दा, तलाश में छापे मार रही पुलिस
तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
पिछले 2 महीनों से रायपुर पुलिस लगातार नशीले पदार्थ और ड्रग्स के तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रही है. साथ ही अवैध रूप से नशीले पदार्थ रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने हबीब खान की गाड़ी को भी चेक कर लिया है. जिसमें वह गांजा बेचा करता था. आरोपी हबीब खान की उम्र 20 साल बताई जी रही है. वह जनता कॉलोनी गुढ़ियारी का रहने वाला है.
प्रदेश में लगातार हो रहे खुलासे
प्रदेश में इन दिनों लगातार ड्रग्स तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों के तार महानगरों से भी जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस अभी और आरोपियों की तलाश कर रही है.