ETV Bharat / state

रायपुर में जमकर बरसे बदरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचले इलाकों में घुसा पानी

राजधानी रायपुर में मंगलवार की दोपहर 2 घंटे जमकर बारिश हुई. जिसकी वजह से शहर के निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. जिससे एक बार फिर रायपुर नगर निगम के दावों की पोल खुलती दिखी.

Water entered in low lying areas in raipur
राजधानी रायपुर में भारी बारिश
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 8:11 PM IST

रायपुर: 3 दिन से तेज धूप और उमस के बाद मंगलवार को राजधानी में करीब डेढ़ से 2 घंटे में जमकर बारिश हुई. डेढ़ घंटे हुई झमाझम बारिश से राजधानी के कई निचले इलाकों में जलभराव के हालात बन गए. निचले इलाकों में घुटने तक पानी भरा रहा, जहां से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं एक गाड़ी जलभराव में इतनी बुरी तरह फंस गई कि वह बंद पड़ गई. जिसके बाद ड्राइवर को अपने साथी को बुलाना पड़ा. बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

रायपुर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

स्थानीय निवासी ने कहा कि अभी सिर्फ 2 घंटे बारिश होने के बाद ये हालात हैं, अगर यहीं बारिश तीन से चार घंटे तक होती तो रिहायशी इलाकों में भी बुरी तरह पानी भर जाता. पिछले 4 साल से हर बारिश के मौसम में ऐसे हालात हो जाते हैं कि रिहायशी इलाकों में भी घरों के अंदर तक पानी घुस जाता है. वहीं निचले इलाकों में नाली निकासी की अच्छी सुविधा न होने की वजह से पानी नहीं निकल पाता और घरों में पानी घुस जाता है.

पढ़ें- कोरोना को मात देकर लौटे पुरानी बस्ती के वॉरियर राजेश सिंह, अब लोगों को कर रहे हैं जागरूक

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने भी मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की आशंका जताई थी. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई थी.

रायपुर: 3 दिन से तेज धूप और उमस के बाद मंगलवार को राजधानी में करीब डेढ़ से 2 घंटे में जमकर बारिश हुई. डेढ़ घंटे हुई झमाझम बारिश से राजधानी के कई निचले इलाकों में जलभराव के हालात बन गए. निचले इलाकों में घुटने तक पानी भरा रहा, जहां से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं एक गाड़ी जलभराव में इतनी बुरी तरह फंस गई कि वह बंद पड़ गई. जिसके बाद ड्राइवर को अपने साथी को बुलाना पड़ा. बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

रायपुर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

स्थानीय निवासी ने कहा कि अभी सिर्फ 2 घंटे बारिश होने के बाद ये हालात हैं, अगर यहीं बारिश तीन से चार घंटे तक होती तो रिहायशी इलाकों में भी बुरी तरह पानी भर जाता. पिछले 4 साल से हर बारिश के मौसम में ऐसे हालात हो जाते हैं कि रिहायशी इलाकों में भी घरों के अंदर तक पानी घुस जाता है. वहीं निचले इलाकों में नाली निकासी की अच्छी सुविधा न होने की वजह से पानी नहीं निकल पाता और घरों में पानी घुस जाता है.

पढ़ें- कोरोना को मात देकर लौटे पुरानी बस्ती के वॉरियर राजेश सिंह, अब लोगों को कर रहे हैं जागरूक

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने भी मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की आशंका जताई थी. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई थी.

Last Updated : Jul 28, 2020, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.