रायपुर : राजधानी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. मंगलवार को तेज हवाओं और गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई, जिसके बाद से मंगलवार शाम से मौसम सुहाना हो गया था. वहीं बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिसके कारण आज का मौसम भी सुहाना हो गया है. इस बारिश से लोगों को नौतपा की गर्मी से भी काफी राहत मिली है. राजधानी में मंगलवार की तरह ही बुधवार की सुबह से गरज-चमक के साथ खूब बारिश हो रही है.
बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. वहीं एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इस वजह से बुधवार को भी राजधानी में हल्की बारिश देखने को मिली है.
पढ़ें: कवर्धा: पंडरिया में अचानक हुई बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता
25 मई से नौतपा की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से राजधानी में गर्मी आग की तरह बरस रही थी. रायपुर का तापमान 45 डिग्री तक चढ़ गया था. इससे कई लोगों को लू की शिकायत भी हो रही थी, लेकिन बुधवार की सुबह से ही राजधानी का मौसम सुहाना है और सुबह से ही बादल हैं. शहर में बारिश की वजह से गर्मी का स्तर एकाएक कम हो गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक केरल में मानसून आ चुका है और 1 हफ्ते के अंदर छत्तीसगढ़ में भी मानसून देखने को मिल सकता है.