रायपुर: पिछले 10 दिनों से प्रदेश में लगातार गर्मी का आलम देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के कारण गर्मी की तपिश भी बढ़ती जा रही है. रविवार को सर्वाधिक तापमान मुंगेली में 43.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 42 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के दूसरे शहरों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 42 डिग्री तक पहुंच गया. पिछले 10 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की वृद्धि हुई है. अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के कारण छत्तीसगढ़ के शहरों में गर्मी की तपिश बढ़ गई है. आगामी 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है. उसके बाद अगले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है.
Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत
Raipur News: रेणु जोगी अस्पताल में भर्ती, अमित जोगी ने किया दुखभरा ट्वीट
Apara Ekadashi : आज एकादशी के दिन ये लोग जरूर करें भगवान विष्णु की पूजा आराधना
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया.