रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब गर्मी का असर दिखने लगा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में गर्मी बढ़ गई है. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान सारंगढ़ में 41.8 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर की बात करें तो यहां पर पारा 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. प्रदेश के दूसरे शहरों में भी अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई है, जहां पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक पहुंच गया है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "अप्रैल के पहले हफ्ते में मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज चमक की आशंका जताई थी, अप्रैल के पहले हफ्ते में प्रदेश का मौसम हल्की धूप और बदली वाला ही था, कुछ जगहों में बारिश भी हुई. लेकिन अप्रैल के दूसरे हफ्ते से गर्मी अब बढ़ने लगी है. अधिकतम तापमान भी बढ़ रहा है. प्रदेश की हवा की दिशा भी उत्तर पश्चिम की तरफ हो गई है. गुरुवार को प्रदेश का मौसम सूखा रहने का अनुमान है. प्रदेश का अधिकतम तापमान भी कुछ बढ़ने की संभावना है."
यह भी पढ़ें: Summer Special: ये हरे जूस गर्मी में आपको रखेंगे तरोताजा !
प्रदेश के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया.