ETV Bharat / state

रायपुर: स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान से कोरोना संक्रमितों की होगी जल्द पहचान - Health protection campaign being conducted in Chhattisgarh

कोरोना संक्रमितों की जल्द पहचान और इलाज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चला रहा है. इसके तहत मितानिनें हफ्ते में दो दिन घर-घर जाकर सर्वे करेंगी. यह अभियान 31 दिसम्बर तक चलेगा.

Health protection campaign being carried to identify corona infected in chhattisgarh
स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:34 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की जल्द पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चला रहा है. अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की मितानिनें हर बुधवार और गुरुवार को घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करेंगी.

मितानिनों की रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा उनके स्वाब सैंपल की त्वरित जांच और पॉजिटिव पाए जाने पर इलाज की तत्काल व्यवस्था की जाएगी. यह अभियान 31 दिसम्बर 2020 तक संचालित किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों से कोरोना से संबंधित लक्षणों के बारे में खुलकर बताने और जल्दी जांच कराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की जल्द पहचान होने और जल्द इलाज मिलने से कोरोना के कारण होने वाली मौत को कम किया जा सकता है.

पढ़ें: खैरागढ़: लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के कर्मचारी कर रहे मरीजों का सर्वे

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए प्रदेशभर की 72 हजार से ज्यादा मितानिनों और अन्य सपोर्ट स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षित मितानिनों ने बीते 28 अक्टूबर तक प्रदेश के कुल 35 लाख 17 हजार से ज्यादा घरों में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए सर्वे किया है.

कोरोना जांच करने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरुक

सर्वे के दौरान कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों वाले 61 हजार 195 व्यक्तियों की पहचान मितानिनों ने की थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन चिन्हांकित लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है. मितानिनें घर-घर जाकर बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में परेशानी, सूंघने या स्वाद की शक्ति में कमी आने, दस्त और उल्टी होने और बदन दर्द जैसे लक्षणों वाले लोगों की सूची बना रही हैं. इस तरह के लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल जांच के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की जल्द पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चला रहा है. अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की मितानिनें हर बुधवार और गुरुवार को घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करेंगी.

मितानिनों की रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा उनके स्वाब सैंपल की त्वरित जांच और पॉजिटिव पाए जाने पर इलाज की तत्काल व्यवस्था की जाएगी. यह अभियान 31 दिसम्बर 2020 तक संचालित किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों से कोरोना से संबंधित लक्षणों के बारे में खुलकर बताने और जल्दी जांच कराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की जल्द पहचान होने और जल्द इलाज मिलने से कोरोना के कारण होने वाली मौत को कम किया जा सकता है.

पढ़ें: खैरागढ़: लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के कर्मचारी कर रहे मरीजों का सर्वे

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए प्रदेशभर की 72 हजार से ज्यादा मितानिनों और अन्य सपोर्ट स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षित मितानिनों ने बीते 28 अक्टूबर तक प्रदेश के कुल 35 लाख 17 हजार से ज्यादा घरों में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए सर्वे किया है.

कोरोना जांच करने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरुक

सर्वे के दौरान कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों वाले 61 हजार 195 व्यक्तियों की पहचान मितानिनों ने की थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन चिन्हांकित लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है. मितानिनें घर-घर जाकर बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में परेशानी, सूंघने या स्वाद की शक्ति में कमी आने, दस्त और उल्टी होने और बदन दर्द जैसे लक्षणों वाले लोगों की सूची बना रही हैं. इस तरह के लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल जांच के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.