रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गया है. राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही अंतर्राज्यीय बस सेवा तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सभी इंतजाम करने की कोशिश की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि 24 वर्षीय महिला कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई है. उसकी फैमिली को भी आइसोलेशन में रखा गया है. मंत्री ने कहा कि एम्स में महिला का इलाज जारी है. वहीं मास्क की कमी पर सिंहदेव ने कहा कि मास्क खरीदा जा रहा है.
सिंहदेव ने कहा कि कपड़े के मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बचाव की कोरोना से सुरक्षा कर सकता है. सिंहेदव ने कहा कि तैयारियां पहले से थी इसलिए मरीज को जान पाए. उन्होंने कहा कि अभी एक ही मरीज सामने आया है. उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में संख्या बढ़ सकती है, अगर न बढ़ें तो हम बहुत भाग्यशाली हैं.