रायपुर: प्रदेश का सबसे व्यस्त कहे जाने वाला भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा). अस्पताल में आ रही लगातार शिकायतों पर अब स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेकाहारा अस्पताल के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक में अस्पताल प्रबंधन की कमियों और परेशानियों की समीक्षा की गई. इस दौरान सभी विभाग के एचओडी और पदाधिकारियों से मरीजों की दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए.
लगातार खत्म हो रही दवाइयों को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली और सभी को यह निर्देशित किया कि वे अपने विभाग पर खास ध्यान दें. किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
बीमा कंपनियों पर जल्द करेंगे कार्रवाई : स्वास्थ्य मंत्री
बीमा कंपनियों के भुगतान न होने के मामले पर सिंहदेव ने कहा कि 'हमने बीमा कंपनियों को अल्टीमेटम दिया था, बावजूद इसके उन्होंने हमारी बात नहीं मानी. हमने इस बात पर भी चर्चा की है और इन बीमा कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी.'
बीमा कंपनियों पर होगी कार्रवाई: सिंहदेव
सिंहदेव ने कहा कि, 'नोटिस दिए जाने के बावजूद उन्होंने न तो सरकारी और न ही निजी अस्पतालों के भुगतान किए हैं. मार्च तक उनका भुगतान नहीं हुआ था, इसलिए उनकी बात जायज थी. अब बकाया भुगतान कर दिया गया है और ऐसे में बीमा कंपनियों की ओर से क्लेम का भुगतान रोकना सरासर गलत है और उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी'.