रायपुर: पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है. अब भारत में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में भी वायरस के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है. इसमें पुलिस, खादिम नागरिक आपूर्ति विभाग और सफाईकर्मी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे, लेकिन इस पूरे क्रम में स्वास्थ्य विभाग फ्रंटलाइन में है. कोरोना की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने कमांड सेंटर बनाया है, जो कि न्यू सर्किट हाउस से संचालित हो रहा है.
कमांड सेंटर को वॉर रूम का नाम दिया गया है, जहां से पूरे प्रदेश पर निगरानी की जा रही है. क्वांरेटाइन किए गए सदस्यों पर भी यही से निगरानी रखी जाती है. सभी जिलों की भी यहीं से मॉनिटरिंग की जा रही है. यहां पर अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं. जहां से प्रदेशभर पर निगरानी रखी जा रही है. यहां काम करने वाली टीम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल है.
जिलों की सुबह बैठक
वॉर रूम में रोज सुबह 11 बजे सभी जिलों की बैठक ली जाती है और सभी जिलों की स्थिति पर चर्चा की जाती है. वहीं इन दिनों कोरबा से कोरोना के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
सभी विभाग अलग-अलग करते हैं काम
मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि सभी को अलग-अलग विभाग बांटे गए हैं. सभी को अलग-अलग कक्ष में रहकर अपनी टीम मेंबर्स को कोऑर्डिनेट करना होता है. एक टीम वह है जो प्रदेशभर में कितनी जांच हो रही है इस पर नजर रखती है. एक टीम वह है जो प्रदेश में क्वांरेटाइन सदस्य पर नजर रखती है. यह टीम बाहर से आए लोगों पर भी निगरानी रखती है और उन्हें ट्रेस करती है.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी और पदाधिकारी इन दिनों न्यू सर्किट हाउस में हैं. स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, मिशन संचालक प्रियंका शुक्ला सहित सभी टीम मेंबर्स इन दिनों न्यू सर्किट हाउस में ही रहते हैं और पूरे दिन चौकन्ना होकर वॉर रूम पर निगरानी रखते हैं.