रायपुर: छत्तीसगढ़ विकास एवं विपणन सहकारी संघ के सचिव बीपी मनहर को हटाने के लिए समूह की महिलाओं ने जोगी कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की. महिलाओं का आरोप है कि हाथकरघा संघ के सचिव बीपी मनहर कमीशन खोरी कर रहे हैं. अब महिलाओं का कहना है कि सचिव बीपी मेहर को हटाया जाए. महिलाओं ने बताया इस मांग को लेकर उन्होंने मंत्रालय तक शिकायत की है, लेकिन अब तक उन्हें नहीं हटाया गया है.
महिलाओं ने कहा कि जब तक सचिव बीपी मेहर रहेंगे, जब तक महिलाओं को समान्य रूप से काम नहीं मिलेगा. आरोप है कि बीपी मनहर सिर्फ राज्य हाथकरघा संघ के सचिव ऐसे समूहों को काम देते हैं, जो कमीशन खोरी करते हैं. 75 प्रतिशत काम 100 समूहों में बांट दिया जाता है. 25 प्रतिशत कार्य 400 समूहों में बांटा जाता है. ऐसे में उन्हें काम नहीं मिल रहा है. काम नहीं मिलने के कारण बड़ी परेशानी हो रही है. महिलाओं का कहना है कि सचिव को कमीशन नहीं देने के कारण उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है.
हथकरघा संघ के सचिव पर कमीशनखोरी का आरोप, समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
काम नहीं मिलने से महिलाएं परेशान
वहीं प्रदेश हथकरघा संघ की अध्यक्ष शोभा ठाकुर का आरोप है बहुत से ऐसे स्व सहायता समूह हैं, जिन्हें काम दिया जाता है. वे बंगाल से कारीगरों को बुलाकर काम करवाते हैं, जबकि सरकार की यह योजना है कि स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिले, लेकिन यहां स्थानीय महिलाओं को ही काम नहीं मिल पा रहा है. काम नहीं मिलने के कारण महिलाओं को परेशानी हो रही है.
EXCLUSIVE: बस्तर आर्ट सहित विभिन्न कला के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री शुरू, शिल्पकारों की जगी उम्मीदें
'बीपी मनहर चहेते स्व सहायता समूहों को दे रहे काम'
इस मामले पर जेसीसीजे प्रवक्ता भगवानू नायक का कहना है कि उनसे महिलाएं मिलने आई हैं. उनका आरोप है कि बहुत से स्व सहायता समूह हैं, जिन्हें काम नहीं दिया जा रहा है. विभाग के अधिकारी बीपी मनहर चहेते स्व सहायता समूह को ही काम दे रहे हैं. जो स्व सहायता समूह को काम दिया जा रहा है, वह लोग बाहर से कारीगर बुलाकर आउटसोर्सिंग कर रहे हैं. ऐसे में इन महिलाओं का बहुत नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इन महिलाओं की मांगों से पूरी तरह सहमत हूं. जोगी कांग्रेस इन की लड़ाई में इनके साथ है. हमारी पार्टी से पुरजोर तरीके से उठाएगी.
बदनाम करने की साजिश की जा रही है: बीपी मनहर
इधर महिलाओं के आरोप पर हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ के सचिव बीपी मनहर का कहना है जिस तरह से शोभा ठाकुर ने आरोप लगाया है, वह स्वयं ही अध्यक्ष बन गई हैं. उसकी जानकारी ना ही विभाग को है ना किसी अन्य को है. बीपी मनहर का कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उनके विभाग ने बताया कि 485 महिला स्व सहायता समूह हैं. उन समूहों को कपड़ा दिया जाता है, और वह कपड़ा सीलाई कर महिलाएं हमें जमा करती हैं.
कार्य क्षमता के आधार पर स्व सहायता समूह को दिया जाता है काम
उन्होंने कहा कि शोभा ठाकुर जो मुझ पर आरोप लगा रही हैं, उस महिला का कोई भी स्व सहायता समूह संचालित नहीं है, जिसे हम काम करने के लिए कपड़ा दें. यह दूसरी महिलाओं के समूहों से कपड़ा उठाकर लाते हैं. उसे वापस नहीं करती. ऐसे में जो दूसरे समूह कपड़ा लेकर जाते हैं, उन्हें भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. जो महिला आरोप लगा रही है, उस पर पहले FIR भी दर्ज की गई है. सचिव बीपी मनहर ने बताया कि स्व सहायता समूह को काम देने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है. कार्य क्षमता के आधार पर स्व सहायता समूह को काम दिया जाता है, लेकिन उनके खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. इसमें उनके ऑफिस के लोग भी शामिल हैं.