रायपुर: छत्तीसगढ़ से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी (Haj pilgrims of Chhattisgarh get Idi ) है. इस बार हज यात्रा के लिए सभी आवेदनों को केंद्रीय हज कमेटी से मंजूरी मिल गई है. दरअसल, कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 सालों से हज यात्रा पर पाबंदी थी, लेकिन इस बार केंद्रीय हज कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के 431 आवेदनों को मंजूरी मिल गई है.
हज यात्रियों को मिली ईदी: इस विषय में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने बताया कि "इस साल हज यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ से 431 यात्रियों ने आवेदन किया था. सभी के आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं. केंद्रीय हज कमेटी द्वारा जनसंख्या के अनुपात के अनुसार छत्तीसगढ़ से 167 सीट आवंटित किया जाना था. लेकिन इस बार सभी 431 आवेदनों को स्वीकार कर लिए गया है. ऐसा बहुत कम ही होता है कि जब सभी आवेदनों को मंजूरी मिले. मैं सभी चयनित हज यात्रियों को मुबारकबाद देता हूं. यह इस बार प्रदेश के लिए हज यात्रियों को ईदी मिल गई है".
प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर का होगा आयोजन: छत्तीसगढ़ हज कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय हज कमेटी से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार जल्द ही हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जाएगा.
वैक्सीनेशन होगा अनिवार्य: केंद्रीय हज कमेटी भारत सरकार के सरकुलेशन के मुताबिक 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को हज यात्रा की मंजूरी नहीं होगी. सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार हज यात्रियों को कोविड वैक्सीनेशन का पूरा डोज लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही सऊदी के बाहर से दूसरे देशों से आने वाले हज यात्रियों को यात्रा के 72 घंटे के भीतर किए गए कोविड-19 आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. हज यात्रियों को रस्म अदा करने के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.