रायपुर: आरंग क्षेत्र में एक बार फिर हथियों ने दस्तक दे दी है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बीती रात हाथियों के महानदी पार करने की सूचना मिली है. इसके बाद सुबह आरंग से 5 किलोमीटर दूर महानदी किनारे बसे राटाकाट गांव में ग्रामीणों ने 2 हाथियों को देखा.
हाथियों ने आस-पास खेतों और बाड़ियों में लगे धान और सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी है. वन विभाग और आरंग पुलिस हाथियों की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.
मोबाइल के जरिए दी जानकारी
सहायक वनक्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी कि कुल 23 हाथियों का दल महासमुंद क्षेत्र के जोबा गांव और कुकराडीह में ठहरा है. इनमें से बीती रात कुछ हाथी महानदी पार कर आरंग क्षेत्र के राटाकाट गांव आ गए थे.