ETV Bharat / state

रायपुर में मेडिकल स्टोर की आड़ में बेच रहे खाने-पीने का सामान

रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तेलाबांधा में एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई है. सिविल लाइन पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों ने श्रीलक्ष्मी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. दुकानदार मेडिकल स्टोर की आड़ में किराना का सामान बेच रहा था.

मेडिकल स्टोर , medical store
मेडिकल स्टोर की आड़ में बेच रहे खाने-पीने का सामान
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:02 PM IST

रायपुरः राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तेलाबांधा में एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई है. सिविल लाइन पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों ने श्रीलक्ष्मी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. लॉकडाउन में मेडिकल स्टोर के बहाने दुकान संचालक अंदर आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक और खाने-पीने का सामान बेच रहा था. जिसकी शिकायत स्थानीय दुकानदारों ने की थी. शिकयत पर पहुंची टीम ने जांच कर कार्रवाई की है.

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने दी जानकारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि तेलाबांधा के आनंद नगर में श्रीलक्ष्मी मेडिकल स्टोर संचालन किया जा रहा था. दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिली थी कि मेडिकल स्टोर के संचालक दवाई के बहाने कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम के साथ खाने-पीने का अन्य सामान बेच रहा है. सूचना पर पहुंची टीम दुकान को सील करने की कार्रवाई की है.

कोरिया में कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

पुलिस और ड्रग विभाग ने की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि सिविल थाना पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी. दुकान की जांच की गई. संचालक कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर यह कार्रवाई की गई है.

रायपुर में लगाया गया है टोटल लॉकडाउन

रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा को छूट दी गई है. राजधानी में केवल एक दिन में 2833 कोरोना मरीज सामने आए हैं पूरे प्रदेश में रविवार को कोरोना के 10 हजार 521 मरीजों की पहचान हुई थी. 82 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

रायपुरः राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तेलाबांधा में एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई है. सिविल लाइन पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों ने श्रीलक्ष्मी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. लॉकडाउन में मेडिकल स्टोर के बहाने दुकान संचालक अंदर आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक और खाने-पीने का सामान बेच रहा था. जिसकी शिकायत स्थानीय दुकानदारों ने की थी. शिकयत पर पहुंची टीम ने जांच कर कार्रवाई की है.

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने दी जानकारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि तेलाबांधा के आनंद नगर में श्रीलक्ष्मी मेडिकल स्टोर संचालन किया जा रहा था. दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिली थी कि मेडिकल स्टोर के संचालक दवाई के बहाने कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम के साथ खाने-पीने का अन्य सामान बेच रहा है. सूचना पर पहुंची टीम दुकान को सील करने की कार्रवाई की है.

कोरिया में कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

पुलिस और ड्रग विभाग ने की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि सिविल थाना पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी. दुकान की जांच की गई. संचालक कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर यह कार्रवाई की गई है.

रायपुर में लगाया गया है टोटल लॉकडाउन

रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा को छूट दी गई है. राजधानी में केवल एक दिन में 2833 कोरोना मरीज सामने आए हैं पूरे प्रदेश में रविवार को कोरोना के 10 हजार 521 मरीजों की पहचान हुई थी. 82 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.