रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सुपेबेड़ा के किडनी पीड़ितों की स्थिति पर चिंता जताई है. उइके ने कहा है कि सरकार को इस दिशा में जल्द पहल करने की जरूरत है. अनुसुइया 22 अक्टूबर को सुपेबेड़ा का दौरा करेंगी और किडनी पीड़ितों से मुलाकात करेंगी. राज्यपाल ने साफ कहा है कि, हेलीकॉप्टर मिला तो ठीक नहीं तो बाई रोड सुपेबेड़ा पहुंचेंगी.
पढ़ें : कैंसर पीड़ित मां को बचाने नन्हा कैलाश पहुंचा कलेक्ट्रेट, पिता भी छोड़ चुके हैं साथ
किडनी पीड़ितों की हो रही मौत
जानकारी के अनुसार, 15 दिनो में किडनी पीड़ित 2 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिनों किडनी पीड़ित अकालू की मौत हो गई. इससे पहले ग्रामीण पुरंधर पुरैना ने दम तोड़ दिया था. 5 सालों में किडनी पीड़ितों की मौत का ये आंकड़ा 71 तक पहुंच गया है. कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी सुपेबेड़ा निरीक्षण पर गए थे.