रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके के कार्यकाल को आज एक साल पूरा हो चुका है. राज्यपाल ने ट्वीट कर एक साल पूरे होने की खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक साल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ी, हल्बी और सरगुजिहा में ट्वीट किया है. राज्यापाल ने ट्वीट कर लिखा है कि ये एक साल कैसे निकल गए पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा कि मुझे जो प्यार और अपनापन छत्तीसगढ़ के लोगों से मिला है उसके लिए मैं हमेशा कृतज्ञ रहूंगी. राज्यपाल के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है.
-
कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम एवं नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने भी दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/yOoTiabL4z
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम एवं नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने भी दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/yOoTiabL4z
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम एवं नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने भी दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/yOoTiabL4z
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020
अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे निभाने के लिए मैने हर संभव कोशिश की है और आने वाले समय में मैं और भी बेहतर काम करने का प्रयास करूंगी. अखिर में उन्होने कहा कि 'मैं यही कहूँगी ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ जय जोहर, जय छत्तीसगढ़'
-
मोर ये एक बछर ह आप सबके मया-दुलार के बछर रहे हे. आप सब मोला खूब असीस दे हव. छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म मोला आप सब खूब मान-सम्मान दे हव. आदिवासी मन के जड़ भुइँया म एक आदिवासी बेटी ह आज तुँहर राज्यपाल हवय. ये सब पुरखा म के असीस के देन हरय.
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मोर ये एक बछर ह आप सबके मया-दुलार के बछर रहे हे. आप सब मोला खूब असीस दे हव. छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म मोला आप सब खूब मान-सम्मान दे हव. आदिवासी मन के जड़ भुइँया म एक आदिवासी बेटी ह आज तुँहर राज्यपाल हवय. ये सब पुरखा म के असीस के देन हरय.
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020मोर ये एक बछर ह आप सबके मया-दुलार के बछर रहे हे. आप सब मोला खूब असीस दे हव. छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म मोला आप सब खूब मान-सम्मान दे हव. आदिवासी मन के जड़ भुइँया म एक आदिवासी बेटी ह आज तुँहर राज्यपाल हवय. ये सब पुरखा म के असीस के देन हरय.
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020
छत्तीसगढ़ी, हल्बी और सरगुजिहा में किया ट्वीट
राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा है कि 'आजी छत्तीसगढ़ चो राज्यपाल पद ने मोचो एक साल पूरली. ये एक साल कसन पूरली, मके जानूक नी होली. छत्तीसगढ़ चो लोग मके जितरो मया आऊर मान दिला, हुनचो काजे मंय हमेशा आभारी रहेन्दे। मके जे जिम्मेदारी मिरलिसे उनके पूरमान करतो चो भरपूर कोशिश करले'
-
आजी छत्तीसगढ़ चो राज्यपाल पद ने मोचो एक साल पूरली। ये एक साल कसन पूरली, मके जानूक नी होली। छत्तीसगढ़ चो लोग मके जितरो मया आऊर मान दिला, हुनचो काजे मंय हमेशा आभारी रहेन्दे। मके जे जिम्मेदारी मिरलिसे उनके पूरमान करतो चो भरपूर कोशिश करले।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आजी छत्तीसगढ़ चो राज्यपाल पद ने मोचो एक साल पूरली। ये एक साल कसन पूरली, मके जानूक नी होली। छत्तीसगढ़ चो लोग मके जितरो मया आऊर मान दिला, हुनचो काजे मंय हमेशा आभारी रहेन्दे। मके जे जिम्मेदारी मिरलिसे उनके पूरमान करतो चो भरपूर कोशिश करले।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020आजी छत्तीसगढ़ चो राज्यपाल पद ने मोचो एक साल पूरली। ये एक साल कसन पूरली, मके जानूक नी होली। छत्तीसगढ़ चो लोग मके जितरो मया आऊर मान दिला, हुनचो काजे मंय हमेशा आभारी रहेन्दे। मके जे जिम्मेदारी मिरलिसे उनके पूरमान करतो चो भरपूर कोशिश करले।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020
उन्होंने कहा कि 'एतो समया ने आऊर बले अच्छा काम करतो कोशिश करेंदे। मंचो इतरो बलतोर आसे- छतीसगढ़िया सबले बढ़िया जय जुहार, जय छत्तीसगढ़'
राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ी में ट्वीट कर लिखा है कि 'आएज छत्तीसगढ़ कर राएजपाल कर कार्यकाल के मोर एक बछर पूरा होईस। ए एक बछर हर कईसे बीत गईस मोला पते नई चलिस। छत्तीसगढ़ कर मइनसे मन मोला एतना दुलार आउ अपनापन देहिन कि उनकर ए भाव बर मैं हमेशा आभारी रहूं'
'मोला जे जिम्मेदारी देहल गईस ओला निभाए बर हरसंभव परयास करे हों आउ आए वाला बेरा में आउ भी सुघ्घर करे के परयास करहूं। आखिर में मैं एही कहूं कि ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ जै जोहार'
पढ़ें: बीजेपी ने शराबबंदी के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरा, लगाया विश्वासघात का आरोप
भूपेश बघेल ने दी बधाई
राज्यपाल अनुसुइया उइके के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन कर उन्हें बधाई दी है. इसके अलावा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कॉल करके राज्यपाल को बधाई और शुभकामनाएं दी.