ETV Bharat / state

रायपुर: अभनपुर में बच्चों की पढ़ाई के प्रति शासन गंभीर, बढ़ रही संख्या

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 2:07 PM IST

रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक में बच्चों के पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है. कोरोना वायरस के नियमों का पालन करके बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

Abhanpur latest news
नियमों को ध्यान में रखकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा

रायपुर: कोविड 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच शासन बच्चों की पढ़ाई के प्रति गंभीर नजर आ रहा है. शिक्षक सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पढ़ा रहे हैं.

Abhanpur latest news
नियमों को ध्यान में रखकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा

बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षकों को भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है, जिससे बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस का फायदा मिल सके. साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों को ऑफलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास और लाउड स्पीकर के जरिए पढ़ाया जा सके.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्लास की बढ़ रही संख्या

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष और परसदा संकुल के समन्वयक बुद्धेश्वर बघेल ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल और स्रोत समन्वयक बीआर बघेल के कुशल नेतृत्व में अभनपुर विकासखंड में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन क्लास में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

पालकों से किया जा रहा संपर्क

परसदा संकुल के विभिन्न संस्थाप्रमुख के साथ सभी प्रधानपाठक, पालकों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास का फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

57 मोहल्ला क्लास संचालित

बुद्धेश्वर बघेल ने बताया कि वर्तमान में पूरे संकुल स्तर पर 57 मोहल्ला क्लास संचालित की जा रही है. इस क्लास में शिक्षकों के अलावा विभिन्न शिक्षामित्रों की सेवाएं भी ली जा रही हैं.

सभी ने की सराहना

महामारी के समय विकासखंड में अधिकतम बच्चों को पढ़ाई का लाभ दिलाने में परसदा विद्या मंदिर संकुल 17 संकुलों में अग्रणी हैं. इस उपलब्धि के लिए संकुल समन्वयक बुद्धेश्वर बघेल, सभी संस्थाप्रमुखगण और शिक्षकों की विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल, विकासखंड स्रोत समन्वयक बीआर बघेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र वर्मा और जनप्रतिनिधियों सहित सभी ने सराहना की.

रायपुर: कोविड 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच शासन बच्चों की पढ़ाई के प्रति गंभीर नजर आ रहा है. शिक्षक सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पढ़ा रहे हैं.

Abhanpur latest news
नियमों को ध्यान में रखकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा

बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षकों को भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है, जिससे बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस का फायदा मिल सके. साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों को ऑफलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास और लाउड स्पीकर के जरिए पढ़ाया जा सके.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्लास की बढ़ रही संख्या

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष और परसदा संकुल के समन्वयक बुद्धेश्वर बघेल ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल और स्रोत समन्वयक बीआर बघेल के कुशल नेतृत्व में अभनपुर विकासखंड में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन क्लास में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

पालकों से किया जा रहा संपर्क

परसदा संकुल के विभिन्न संस्थाप्रमुख के साथ सभी प्रधानपाठक, पालकों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास का फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

57 मोहल्ला क्लास संचालित

बुद्धेश्वर बघेल ने बताया कि वर्तमान में पूरे संकुल स्तर पर 57 मोहल्ला क्लास संचालित की जा रही है. इस क्लास में शिक्षकों के अलावा विभिन्न शिक्षामित्रों की सेवाएं भी ली जा रही हैं.

सभी ने की सराहना

महामारी के समय विकासखंड में अधिकतम बच्चों को पढ़ाई का लाभ दिलाने में परसदा विद्या मंदिर संकुल 17 संकुलों में अग्रणी हैं. इस उपलब्धि के लिए संकुल समन्वयक बुद्धेश्वर बघेल, सभी संस्थाप्रमुखगण और शिक्षकों की विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल, विकासखंड स्रोत समन्वयक बीआर बघेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र वर्मा और जनप्रतिनिधियों सहित सभी ने सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.