रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों को सचिव के पद पर नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री के स्वीकृति के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार 6 आईएएस अफसरों को सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है. इनमें 4 डायरेक्ट आईएएस हैं. साथ ही दो प्रमोटी भी शामिल हैं.
ये अफसर बने सचिव
- IAS मुकेश बंसल
- IAS संगीता आर
- IAS रजत कुमार
- IAS एस प्रकाश
- IAS टीपी वर्मा
- IAS नीलम नामदेव एक्का
- IAS आर संगीता को छुट्टी की वजह से मंत्रालय में सचिव का पद दिया गया.
प्रमोशन के साथ ही कुछ IAS अफसरों के विभागों में भी बदलाव किया गया
- एस प्रकाश को विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से हटाकर मिशन संचालक, जल जीवन मिशन बनाया गया.
- राजेश टोप्पो का प्रमोशन राज्य सरकार ने रोक दिया है.
- टोपेश्वर वर्मा राजनांदगांव कलेक्टर बने रहेंगे.
- नीलम नामदेव एक्का सचिव जन शिकायत निवारण विभाग के साथ-साथ विमानन विभाग के डायरेक्टर का एडिश्नल चार्ज संभालेंगे.
बता दें नीलम नामदेव एक्का के साथ IAS बैच में 1 और अफसर छत्तीसगढ़ को मिला था. IAS ओपी चौधरी पहले ही ब्योरोक्रेसी छोड़कर राजनीति में चले गए हैं. फिलहाल छत्तीसगढ़ बीजेपी में महत्वपूर्ण पद संभाल रहे हैं. एक विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. हांलाकि इसमें उन्हें हार मिली थी.
छत्तीसगढ़ में लगातार फेरबदल
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार लगातार फेरबदल करती रहती है. इसमें समान्य प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक शामिल है. बीजेपी कई बार सरकार को तबादले सरकार भी कह चुकी है. हाल में हुए फेर बदल पर नजर डालें तो
- 10 प्रशासनिक अफसरों का हुआ तबादला
- कोरबाः दो टीआई समेत 19 आरक्षकों का तबादला
- बड़ा फेरबदल: स्वास्थ्य सेवा आयुक्त ने बदला जिला नोडल अधिकारियों का प्रभार
- प्रशासनिक फेरबदल: सीईओ से लेकर कलेक्टर तक का तबादला
- छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस तबादला आदेश में किया संशोधन
- राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों की नई पदस्थापना