ETV Bharat / state

Gold Rate in Raipur: सोना और चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव जारी, जताई जा रही उछाल की संभावनाएं - रायपुर का सराफा बाजार

रायपुर का सराफा बाजार में एक हफ्ते से उतार चढ़ाव बना हुआ है. सोने और चांदी की कीमत में लगातार घटावट देखने के बाद आज मामुली उछाल देखने को मिली है. शुक्रवार को रायपुर में 24 कैरेट गोल्ड में 90 रुपए की कमी आई है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड में 1800 रुपए का उछाल आया है. आने वाले कुछ दिनों में सोना और चांदी के रेट में उछाल की संभावनाएं जताई जा गई हैं. रायपुर में ये हैं सोना और चांदी के भाव.

Gold Rate in Raipur
रायपुर में सोने का भाव
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 12:55 PM IST

रायपुर: शादी ब्याह का सीजन शुरु हो गया है. ऐसे में गहनों की खरीदारी के लिहाज से सोना और चांदी लेने का अच्छा मौका है. शुक्रवार को सोने के दाम में उछाल आई है. 17 फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 56000 रुपए है और 22 कैरेट सोने का दाम 53300 रुपए प्रति तोला है. वहीं चांदी 72700 रुपए किलो है. इस पूरे हफ्ते में सोने और चांदी के दामों में उतार चढ़ाव बना रहा.

लगातार बना हुआ है उतार चढ़ाव: मुंबई में 24 कैरेट सोने के रेट में मामुली कमी आई है. मुंबई में गोल्ड का रेट दाम 56120 रुपए तोला है. जब्कि 22 कैरेट की कीमत 51443 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 56020 रुपए है, कोलकाता में यह 56040 रुपए, चेन्नई में यह 56280 रुपए, बेंग्लुरु में यह 56160 रुपए, हैदराबाद में यह 56210 रुपए, अहमदाबाद में 56190 रुपए और पुणे में 56120 रुपए है.

बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने का ये है दाम: देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52150 रुपए है. कोलकाता में 54686 रुपए, चेन्नई में 54567 रुपए, बेंग्लुरु में 54456 रुपए, हैदराबाद में 54546 रुपए है.

22 कैरेट सोने से गहनों के रेट रट में पड़ता है असर: सोने की ज्वेलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है. इसलिए इसकी कीमत में उतार चढ़ाव का गहनों के कीमत पर सीधा असर पड़ता है. ज्वेलरी का रेट गोल्ड का रेट, उसकी कितनी शुद्धता है, मेकिंग में लगने वाला चार्ज, इसके अलावा सोने के वजन और जीएसटी दर पर निर्भर करता है. गोल्ड के आभूषणों पर इसकी कीमत पर और उसकी मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का जीएसटी लगता है.

यह भी पढ़ें: Celebrity Cricket League 2023: रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का शड्यूल

ताजा गोल्ड रेट अपने मोबाइल पर ऐसे जानें: 22 कैरेट गोल्ड का रेट पता करने के लिए 8955664433 पर मिसकॉल कर सकते हैं. जिसके बाद कुछ ही समय में रेट से जुड़ा मैसेज संबंधित नंबर पर आएगा. लगातार चलने वाले अपडेट्सकी जानकारी भी इस वेबसाइट www.ibja.co पर जान सकते हैं.

रायपुर: शादी ब्याह का सीजन शुरु हो गया है. ऐसे में गहनों की खरीदारी के लिहाज से सोना और चांदी लेने का अच्छा मौका है. शुक्रवार को सोने के दाम में उछाल आई है. 17 फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 56000 रुपए है और 22 कैरेट सोने का दाम 53300 रुपए प्रति तोला है. वहीं चांदी 72700 रुपए किलो है. इस पूरे हफ्ते में सोने और चांदी के दामों में उतार चढ़ाव बना रहा.

लगातार बना हुआ है उतार चढ़ाव: मुंबई में 24 कैरेट सोने के रेट में मामुली कमी आई है. मुंबई में गोल्ड का रेट दाम 56120 रुपए तोला है. जब्कि 22 कैरेट की कीमत 51443 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 56020 रुपए है, कोलकाता में यह 56040 रुपए, चेन्नई में यह 56280 रुपए, बेंग्लुरु में यह 56160 रुपए, हैदराबाद में यह 56210 रुपए, अहमदाबाद में 56190 रुपए और पुणे में 56120 रुपए है.

बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने का ये है दाम: देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52150 रुपए है. कोलकाता में 54686 रुपए, चेन्नई में 54567 रुपए, बेंग्लुरु में 54456 रुपए, हैदराबाद में 54546 रुपए है.

22 कैरेट सोने से गहनों के रेट रट में पड़ता है असर: सोने की ज्वेलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है. इसलिए इसकी कीमत में उतार चढ़ाव का गहनों के कीमत पर सीधा असर पड़ता है. ज्वेलरी का रेट गोल्ड का रेट, उसकी कितनी शुद्धता है, मेकिंग में लगने वाला चार्ज, इसके अलावा सोने के वजन और जीएसटी दर पर निर्भर करता है. गोल्ड के आभूषणों पर इसकी कीमत पर और उसकी मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का जीएसटी लगता है.

यह भी पढ़ें: Celebrity Cricket League 2023: रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का शड्यूल

ताजा गोल्ड रेट अपने मोबाइल पर ऐसे जानें: 22 कैरेट गोल्ड का रेट पता करने के लिए 8955664433 पर मिसकॉल कर सकते हैं. जिसके बाद कुछ ही समय में रेट से जुड़ा मैसेज संबंधित नंबर पर आएगा. लगातार चलने वाले अपडेट्सकी जानकारी भी इस वेबसाइट www.ibja.co पर जान सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.