ETV Bharat / state

रायपुर में लड़कियां मनचलों से परेशान, सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल - raipur latest news

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश के कई हिस्सों से लड़कियां कोचिंग और हायर एजुकेशन के लिए आती है. ज्यादातर लड़कियां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं.ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर भी एक बड़ा सवाल बना रहता है. ईटीवी भारत ने जब हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली लड़कियों से उनकी दिक्कतों के बारे में बात की तो ये चीज निकलकर आई कि समस्या होने के बाद भी वो ज्यादातर मामलों को इग्नोर करती है.जो कहीं ना कहीं मनचलों को बढ़ावा देने जैसा है.Girls troubled by road raiders in Raipur

रायपुर में लड़कियां रोड छाप मनचलों से परेशान
रायपुर में लड़कियां रोड छाप मनचलों से परेशान
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 4:15 PM IST

रायपुर : प्रदेश भर से बहुत सी छात्राएं राजधानी रायपुर के हॉस्टलों या पीजी में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करती है. बहुत सी छात्राएं कॉलेज तो कई छात्राएं कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने पहुंचती हैं. कॉम्पिटिशन एग्जाम वाली ज्यादातर छात्राएं अनेक कोचिंग सेंटर्स की ओर रूख करती है. लेकिन यहां आकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में ईटीवी भारत ने उन्हें होने वाली समस्याओं को जानने की कोशिश की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.Girls troubled by road raiders in Raipur

रायपुर में लड़कियां मनचलों से परेशान
सड़क पर मनचले करते हैं परेशान : महासमुंद की रहने वाली नंदनी ठाकुर रायपुर में पीएससी की कोचिंग कर रही हैं. वह यहां रुम रेंट पर लेकर रह रही हैं. वे बताती हैं कि ''कोचिंग और न ही रूम में कोई समस्या है. हमें दिक्कतें सड़कों पर होती है. जब भी कोचिंग आना जाना करते हैं तो सड़कों पर थोड़ी असुविधाएं होती है. कुछ लड़के दिक्कत पैदा करते हैं, लेकिन हमें इन सारी चीजों को इग्नोर करना पड़ता है. क्योंकि इन सारी चीजों में पड़ेंगे तो दिक्कतें हमारी ही बढ़ेगी. हम यहां पढ़ाई करने आए हैं. इन लफड़ों में रहेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे.''

यदि कोई दिक्कत है तो परिजनों को बताएं : धमतरी की रहने वाली चेतना साहू भी रायपुर में सीजी पीएससी की कोचिंग कर रही है. वह अपने भाई के साथ रेंट पर रहती है. वह कहती हैं कि '' दिक्कतें तो बहुत आती है, लेकिन उसे फेस करते हैं. माता पिता से सभी बातें शेयर करते हैं. वैसे तो मेरी दुनिया कोचिंग ही है. लेकिन बाहर से आकर रहने वाले छात्राओं को एक बात जरूर बोलूंगी की यदि कोई भी परेशानी होती है तो उन्हें सबसे पहले अपने दोस्तों को बताए या अपने माता पिता से शेयर जरूर करें.''

पैरेंट्स को बताएं सबसे पहले समस्या : बस्तर से बैंकिंग की तैयारी करने के जय लक्ष्मी रायपुर पहुंची है. वह कहती हैं कि '' प्रॉब्लम तो बहुत सी आते जाती रहती है. लेकिन उसे हम लोग इग्नोर करते हैं. हमारे लिए ये नई जगह है. लोग नए हैं. हर किसी के उपर भरोसा नहीं कर सकते हैं. दोस्तों पर भी ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता. हो सके तो अपने पैरेंट्स को ही अपना जो भी प्राब्लम है बताना चाहिए. मुझे कोई प्राब्लम होती है तो सबसे पहले अपनी मां से शेयर करती हूं, दोस्त भी बहुत से मिलते हैं, लेकिन कुछ लोग दिखते कुछ और हैं और रहते कुछ और हैं. ऐसे में हमें ध्यान देने की जरूरत है.''

ये भी पढ़ें- रायपुर में जीएसटी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

समस्या छिपाएं नहीं खुलकर बताएं : पद्मनी साहू गरियाबंद से हैं. वह कहती हैं ''आने जाने में हमें दिक्कतें होती है, जो दिक्कतें आती है उसे हम इग्नोर करते हैं. हर चीजें अपने फैमिली से डिस्कश तो नहीं कर सकते. लेकिन हम अपने कोचिंग के शिक्षकों और साथियों से शेयर करते हैं. क्योंकि बहुत से लोग किसी को अपनी समस्या शेयर किए बिना ही गलत कदम उठा लेते हैं. ऐसे अपने साथियों से कम से बातें शेयर करनी चाहिए. वह कहती हैं कि यहां उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हो रही है.''raipur latest news

रायपुर : प्रदेश भर से बहुत सी छात्राएं राजधानी रायपुर के हॉस्टलों या पीजी में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करती है. बहुत सी छात्राएं कॉलेज तो कई छात्राएं कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने पहुंचती हैं. कॉम्पिटिशन एग्जाम वाली ज्यादातर छात्राएं अनेक कोचिंग सेंटर्स की ओर रूख करती है. लेकिन यहां आकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में ईटीवी भारत ने उन्हें होने वाली समस्याओं को जानने की कोशिश की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.Girls troubled by road raiders in Raipur

रायपुर में लड़कियां मनचलों से परेशान
सड़क पर मनचले करते हैं परेशान : महासमुंद की रहने वाली नंदनी ठाकुर रायपुर में पीएससी की कोचिंग कर रही हैं. वह यहां रुम रेंट पर लेकर रह रही हैं. वे बताती हैं कि ''कोचिंग और न ही रूम में कोई समस्या है. हमें दिक्कतें सड़कों पर होती है. जब भी कोचिंग आना जाना करते हैं तो सड़कों पर थोड़ी असुविधाएं होती है. कुछ लड़के दिक्कत पैदा करते हैं, लेकिन हमें इन सारी चीजों को इग्नोर करना पड़ता है. क्योंकि इन सारी चीजों में पड़ेंगे तो दिक्कतें हमारी ही बढ़ेगी. हम यहां पढ़ाई करने आए हैं. इन लफड़ों में रहेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे.''

यदि कोई दिक्कत है तो परिजनों को बताएं : धमतरी की रहने वाली चेतना साहू भी रायपुर में सीजी पीएससी की कोचिंग कर रही है. वह अपने भाई के साथ रेंट पर रहती है. वह कहती हैं कि '' दिक्कतें तो बहुत आती है, लेकिन उसे फेस करते हैं. माता पिता से सभी बातें शेयर करते हैं. वैसे तो मेरी दुनिया कोचिंग ही है. लेकिन बाहर से आकर रहने वाले छात्राओं को एक बात जरूर बोलूंगी की यदि कोई भी परेशानी होती है तो उन्हें सबसे पहले अपने दोस्तों को बताए या अपने माता पिता से शेयर जरूर करें.''

पैरेंट्स को बताएं सबसे पहले समस्या : बस्तर से बैंकिंग की तैयारी करने के जय लक्ष्मी रायपुर पहुंची है. वह कहती हैं कि '' प्रॉब्लम तो बहुत सी आते जाती रहती है. लेकिन उसे हम लोग इग्नोर करते हैं. हमारे लिए ये नई जगह है. लोग नए हैं. हर किसी के उपर भरोसा नहीं कर सकते हैं. दोस्तों पर भी ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता. हो सके तो अपने पैरेंट्स को ही अपना जो भी प्राब्लम है बताना चाहिए. मुझे कोई प्राब्लम होती है तो सबसे पहले अपनी मां से शेयर करती हूं, दोस्त भी बहुत से मिलते हैं, लेकिन कुछ लोग दिखते कुछ और हैं और रहते कुछ और हैं. ऐसे में हमें ध्यान देने की जरूरत है.''

ये भी पढ़ें- रायपुर में जीएसटी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

समस्या छिपाएं नहीं खुलकर बताएं : पद्मनी साहू गरियाबंद से हैं. वह कहती हैं ''आने जाने में हमें दिक्कतें होती है, जो दिक्कतें आती है उसे हम इग्नोर करते हैं. हर चीजें अपने फैमिली से डिस्कश तो नहीं कर सकते. लेकिन हम अपने कोचिंग के शिक्षकों और साथियों से शेयर करते हैं. क्योंकि बहुत से लोग किसी को अपनी समस्या शेयर किए बिना ही गलत कदम उठा लेते हैं. ऐसे अपने साथियों से कम से बातें शेयर करनी चाहिए. वह कहती हैं कि यहां उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हो रही है.''raipur latest news

Last Updated : Nov 30, 2022, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.