रायपुर: राजधानी के धनपुरी इलाके में नाबालिक लड़की ने प्यार में ऐसा कदम उठा लिया कि जो उसे ही भारी पड़ गया. नाबालिग ने अपने प्रेमी को गाड़ी गिफ्ट करने के लिए घर से 1 लाख 73 हजार रुपये की चोरी कर दी.
नाबालिग लड़की अपने बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर बाइक खरीदकर देना चाहती थी. इसके लिए उसने अपने ही घर से 1 लाख 73 हजार रुपए चोरी की और अपने प्रेमी को गाड़ी खरीदने के लिए पैसे दे दिए. चोरी की घटना के बाद परिजन थाने पहुंच गए. पुलिस ने जांच में पाया की चोरी घर की नाबालिग लड़की ने ही की है.
पूरी घटना
खमतराई इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की नवापारा में रहने वाले एक युवक से प्यार करती थी. लड़की अपने प्रेमी को उसके जन्मदिन पर बाइक गिफ्ट करने की लालच में अपने सौतेले पिता की अलमारी में रखे 1 लाख 73 हजार रुपये पार कर दिए. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की. घटना की सच्चाई पता चलने के बाद पुलिस ने लड़की के साथ उसके प्रेमी को रकम से साथ गिरफ्तार कर लिया है.