रायपुर: आरंग के नेताजी चौक में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने 3 साल के बच्ची को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची को रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक बच्ची महासमुंद जिले के बरबसपुर गांव की है. उसके परिवार वाले आरंग में किसी रिश्तेदार से मिलने के बाद रायपुर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसा सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें बच्ची अपने परिवार वालों के साथ रोड को क्रॉस करते दिख रही है.
गंभीर रूप से बच्ची घायल
इतना ही नहीं हादसे के बाद बस चालक लापरवाही पूर्वक वहां से बस को लेकर भागते दिखाई दे रहा है. गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत रायपुर के मेकाहारा में रेफर किया गया. जहां बच्ची की स्थिति नाजुक है. फिलहाल मामले में अभी तक आरंग पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है.