ETV Bharat / state

गांधी विचार पदयात्रा का आज होगा समापन, भूपेश समेत शामिल होंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भूपेश सरकार के 7 दिनों से जारी गांधी विचार पदयात्रा का आज गांधी मैदान में समापन किया जाएगा. ये यात्रा सेजबहार से शुरू होकर दोपहर तक गांधी मैदान मे पहुंचेगी. इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

गांधी विचार पदयात्रा का समापन
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 10:58 AM IST

रायपुर : धमतरी के कंडेल से शुरू हुई गांधी विचार पदयात्रा का आज यानी गुरुवार को गांधी मैदान में समापन होगा. 7 दिन से चल रही इस इस पदयात्रा में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश ने जगह-जगह विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

4 अक्टूबर से शुरू हुई ये पदयात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर निकाली गई थी. पदयात्रा में सीएम 70 किलोमीटर की पदयात्रा कर रायपुर पहुंचेंगे. यात्रा के सातवें दिन सेजबहार से ये यात्रा आरंभ होगी जो डूंडा, संतोषी नगर होते हुए गांधी मैदान में दोपहर 2 पहुंचेगी. इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल होंगे.

यहां से शुरू हुई पदयात्रा

  • 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे गांधी ग्राम कंडेल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण के बाद यात्रा शुरू हुई थी.
  • 5 अक्टूबर को छाती गांव से यात्रा सुबह 9 बजे आरंभ हुई, जिसके बाद कुरुद और कन्हारपुरी में आमसभा हुई.
  • 6 अक्टूबर को भुसरेंगा से सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर यात्रा शाम 6:30 बजे भखारा पहुंची.
  • 7 अक्टूबर को भखारा से 9 बजे से यात्रा सुपेला, सेमरा, सिलतरा होते हुए सिलीडीह पहुंची.
  • 8 अक्टूबर को सिलीडीह से प्रारंभ होकर कानामुका, कचना में सभा कर रायपुर जिले में पहुंची.
  • 9 अक्टूबर को खोरपा से कोलर, छछानपैरी, मुजगहन और सेजबहार पहुंची.
  • 10 अक्टूबर को सेजबहार से आरंभ होकर यात्रा गांधी मैदान पहुंचेगी, जहां सीएम भूपेश बघेल इस यात्रा का समापन करेंगे.

विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

  • कंडेल में आदर्श गौठान का लोकार्पण किया गया. यहां पर सीएम ने महात्मा गांधी के नाम से महाविद्यालय खोलने और किसानों के लिए बांध बनाए जाने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि 'मॉडमसिल्ली बांध का नाम अब बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर होगा'.
  • भखारा में मुख्यमंत्री ने 28 करोड़ 22 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया.
  • इस यात्रा के दौरान सीएम ने कई जनसभाएं भी की.

रायपुर : धमतरी के कंडेल से शुरू हुई गांधी विचार पदयात्रा का आज यानी गुरुवार को गांधी मैदान में समापन होगा. 7 दिन से चल रही इस इस पदयात्रा में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश ने जगह-जगह विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

4 अक्टूबर से शुरू हुई ये पदयात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर निकाली गई थी. पदयात्रा में सीएम 70 किलोमीटर की पदयात्रा कर रायपुर पहुंचेंगे. यात्रा के सातवें दिन सेजबहार से ये यात्रा आरंभ होगी जो डूंडा, संतोषी नगर होते हुए गांधी मैदान में दोपहर 2 पहुंचेगी. इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल होंगे.

यहां से शुरू हुई पदयात्रा

  • 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे गांधी ग्राम कंडेल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण के बाद यात्रा शुरू हुई थी.
  • 5 अक्टूबर को छाती गांव से यात्रा सुबह 9 बजे आरंभ हुई, जिसके बाद कुरुद और कन्हारपुरी में आमसभा हुई.
  • 6 अक्टूबर को भुसरेंगा से सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर यात्रा शाम 6:30 बजे भखारा पहुंची.
  • 7 अक्टूबर को भखारा से 9 बजे से यात्रा सुपेला, सेमरा, सिलतरा होते हुए सिलीडीह पहुंची.
  • 8 अक्टूबर को सिलीडीह से प्रारंभ होकर कानामुका, कचना में सभा कर रायपुर जिले में पहुंची.
  • 9 अक्टूबर को खोरपा से कोलर, छछानपैरी, मुजगहन और सेजबहार पहुंची.
  • 10 अक्टूबर को सेजबहार से आरंभ होकर यात्रा गांधी मैदान पहुंचेगी, जहां सीएम भूपेश बघेल इस यात्रा का समापन करेंगे.

विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

  • कंडेल में आदर्श गौठान का लोकार्पण किया गया. यहां पर सीएम ने महात्मा गांधी के नाम से महाविद्यालय खोलने और किसानों के लिए बांध बनाए जाने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि 'मॉडमसिल्ली बांध का नाम अब बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर होगा'.
  • भखारा में मुख्यमंत्री ने 28 करोड़ 22 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया.
  • इस यात्रा के दौरान सीएम ने कई जनसभाएं भी की.
Intro:रायपुर

गांधी मैदान में होगा गांधी विचारयात्रा का समापन

पदयात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम होंगे शामिल।

समापन कार्यक्रम में प्रदेश के सभी ब्लाकों से कांग्रेस कार्यकर्ता लेंगे भाग।

आज सेजबहार से गांधी विचारयात्रा प्रारंभ होगी।

डूंडा, संतोषी नगर होते हुये गांधी मैदान में दोपहर 2 बजे समाप्त होगी।

इस अवसर पर एक कार्यक्रम भी होगा जिसमें पूरे प्रदेश से लोग भाग लेंगे।


नोट फाइल फोटोस ही भेजे गए हैंBody:NoConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.