ETV Bharat / state

नवा रायपुर में किसान निकालेंगे गांव जोड़ो यात्रा, भूपेश सरकार का करेंगे विरोध - gaav jodo yatra of farmers in nava raipur

नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे किसान अब गांव जोड़ो यात्रा निकालने वाले हैं.इस यात्रा में किसान 27 गांव के प्रभावित किसानों को जोड़ने का काम करेंगे. आंदोलन कर रहे किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश की गई तो दिल्ली के जंतर मंतर में जाकर धरना देंगे. Raipur latest news

नवा रायपुर में किसान निकालेंगे गांव जोड़ो यात्रा
नवा रायपुर में किसान निकालेंगे गांव जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 7:34 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नया रायपुर किसानों द्वारा पिछले 252 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. सरकार द्वारा ग्रामीणों की मांगों पर ध्यान नहीं देने पर अब आंदोलन करने के लिए काली समिति ने निर्णय लिया है. वे किसानों का गांव जोड़ो यात्रा (gaav jodo yatra of farmers in nava raipur ) निकालेगी.यह यात्रा 13 सितम्बर से निकाली जाएगी.नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के प्रमुख रूपन चंद्राकर ने बताया कि "नवा रायपुर के प्रभावित किसान पिछले 252 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को नहीं सुन रही है.हम लोगों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि 13 सितंबर से गांव जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी. इस अभियान के तहत 27 गांव के प्रभावित किसानों को जोड़ने का काम किया जाएगा. यह यात्रा लगभग 3 से 4 दिन चलेगी. लोगों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा. आने वाले दिनों में राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया (opposed bhupesh goverment in nava raipur) जाएगा.

राज्य सरकार को किसानों की चेतावनी : किसान नेता रूपन चंद्राकर ने बताया कि " नवा रायपुर अटल नगर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा हमारे आंदोलन को कुचलने की कोशिश की जा रही है. NRDA प्रबंधन की ओर से 2 दिन पहले धरना स्थल तोड़ने का आदेश जारी किया गया है. हमारी राज्य सरकार और एनआरडीए प्रबंधन को चेतावनी है कि अगर हमारे धरना स्थल को तोड़ा गया तो हम एनआरडीए दफ्तर का घेराव करेंगे. इसके साथ ही किसी भी प्रकार से पुलिसिया कार्रवाई होती है तो सरकार के दमन खिलाफ हम आंदोलन करेंगे. जरूरत पड़ने पर दिल्ली के जंतर मंतर में भी जाकर आंदोलन किया जाएगा"

छत्तीसगढ़ के किसानों को नहीं मिल रहा न्याय : किसान नेता रूपन चंद्राकर ने कहा " कांग्रेस पार्टी देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. देश भर में भारत जोड़ो अभियान चला रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार है. यहां की सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही हैं. नवा रायपुर के किसान की जमीन ले ली गई है. लेकिन उनके पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जा रही है."

क्या है किसानों की मांग : किसान कई दिनों से अपनी मांगों पर अड़े हैं.जिसमें प्रभावित 27 ग्रामों की घोषित नगरीय क्षेत्र की अधिसूचना निरस्त करने.सम्पूर्ण गांवों को ग्रामीण बसाहट का पट्टा दिए जाने.सन 2005 से स्वतंत्र भू क्रय-विक्रय पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने. मुआवजा प्राप्त नहीं हुए भू-स्वामियों को चार गुना मुआवजा देने . प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को 1200 वर्ग फीट विकसित भूखण्ड का वितरण करने.अर्जित भूमि पर वार्षिकी राशि का भुगतान तत्काल देने.सशक्त समिति की 12वीं बैठक के निर्णयों का पूर्णतया: पालन करने.आपसी सहमति, भू-अर्जन के तहत अर्जित भूमि के अनुपात में शुल्क का आवंटन करने की मांग शामिल है. Raipur latest news

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नया रायपुर किसानों द्वारा पिछले 252 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. सरकार द्वारा ग्रामीणों की मांगों पर ध्यान नहीं देने पर अब आंदोलन करने के लिए काली समिति ने निर्णय लिया है. वे किसानों का गांव जोड़ो यात्रा (gaav jodo yatra of farmers in nava raipur ) निकालेगी.यह यात्रा 13 सितम्बर से निकाली जाएगी.नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के प्रमुख रूपन चंद्राकर ने बताया कि "नवा रायपुर के प्रभावित किसान पिछले 252 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को नहीं सुन रही है.हम लोगों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि 13 सितंबर से गांव जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी. इस अभियान के तहत 27 गांव के प्रभावित किसानों को जोड़ने का काम किया जाएगा. यह यात्रा लगभग 3 से 4 दिन चलेगी. लोगों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा. आने वाले दिनों में राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया (opposed bhupesh goverment in nava raipur) जाएगा.

राज्य सरकार को किसानों की चेतावनी : किसान नेता रूपन चंद्राकर ने बताया कि " नवा रायपुर अटल नगर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा हमारे आंदोलन को कुचलने की कोशिश की जा रही है. NRDA प्रबंधन की ओर से 2 दिन पहले धरना स्थल तोड़ने का आदेश जारी किया गया है. हमारी राज्य सरकार और एनआरडीए प्रबंधन को चेतावनी है कि अगर हमारे धरना स्थल को तोड़ा गया तो हम एनआरडीए दफ्तर का घेराव करेंगे. इसके साथ ही किसी भी प्रकार से पुलिसिया कार्रवाई होती है तो सरकार के दमन खिलाफ हम आंदोलन करेंगे. जरूरत पड़ने पर दिल्ली के जंतर मंतर में भी जाकर आंदोलन किया जाएगा"

छत्तीसगढ़ के किसानों को नहीं मिल रहा न्याय : किसान नेता रूपन चंद्राकर ने कहा " कांग्रेस पार्टी देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. देश भर में भारत जोड़ो अभियान चला रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार है. यहां की सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही हैं. नवा रायपुर के किसान की जमीन ले ली गई है. लेकिन उनके पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जा रही है."

क्या है किसानों की मांग : किसान कई दिनों से अपनी मांगों पर अड़े हैं.जिसमें प्रभावित 27 ग्रामों की घोषित नगरीय क्षेत्र की अधिसूचना निरस्त करने.सम्पूर्ण गांवों को ग्रामीण बसाहट का पट्टा दिए जाने.सन 2005 से स्वतंत्र भू क्रय-विक्रय पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने. मुआवजा प्राप्त नहीं हुए भू-स्वामियों को चार गुना मुआवजा देने . प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को 1200 वर्ग फीट विकसित भूखण्ड का वितरण करने.अर्जित भूमि पर वार्षिकी राशि का भुगतान तत्काल देने.सशक्त समिति की 12वीं बैठक के निर्णयों का पूर्णतया: पालन करने.आपसी सहमति, भू-अर्जन के तहत अर्जित भूमि के अनुपात में शुल्क का आवंटन करने की मांग शामिल है. Raipur latest news

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.