ETV Bharat / state

रायपुर में फल व्यापारियों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन - fruit sellers violated lockdown in raipur

राजधानी के लालपुर में व्यापारियों ने लॉकडाउन के बावजूद फल मंडी खोल दी. इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने बाजार को सील कर दिया.

fruit sellers violated lockdown in raipur
फल व्यापारियों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 1:57 PM IST

रायपुर: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान फल मंडी में जमकर लापरवाही देखने को मिली. लालपुर इलाके में स्थित फल बाजार में ठेले पर फल बेचने वालों की भीड़ जुट गई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में आंशिक छूट और आमजनों को राहत देते हुए फल, सब्जियों और अन्य जरूरी चीजों को मोहल्ले और घर-घर में जाकर बेचने की अनुमति दी है. बावजूद इसके लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

फल व्यापारियों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन

महासमुंद में लॉकडाउन के छठवें दिन भी शहर में छाया रहा सन्नाटा

व्यापारियों ने लॉकडाउन में खोली फल मंडी

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि राजधानी के लालपुर में हालातों की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बाजार को सील कर दिया. लॉकडाउन के जारी नए आदेश में अनाज, सब्जी या फल मंडी को खोलने की अनुमति नहीं है. लालपुर में अनाज और सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद थी, लेकिन व्यापारियों ने फल मंडी खोल दी थी, जिसकी सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाजार को सील कर दिया. एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि लोगों को समझाकर दुकानें बंद करवाई जा रही हैं.

राज्य के अन्य जिलों में भी लॉकडाउन का उल्लंघन

राजधानी के अलावा कई अन्य जिलों में भी इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है. इसी कड़ी में कोरिया जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान भी शहर में कुछ दुकानदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. प्रतिबंध का पालन करने की बजाए शहर के कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोलकर चला रहे हैं. सूचना पर सोमवार को प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 6 दुकानों को सील किया है.

बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. वहीं पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाइश दे रही है. प्रशासन ने अब तक 700 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.

कोरिया: लॉकडाउन का उल्लंघन कर LIC ऑफिस खोला

जशपुर जिले में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया गया है. इस दौरान दुकानों को पूरी तरह बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार बेखौफ तरीके से आंतरिक और बाहरी रूप से दुकान संचालित कर रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए 7 दुकानों को सील किया गया है. लॉकडाउन के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

रायपुर: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान फल मंडी में जमकर लापरवाही देखने को मिली. लालपुर इलाके में स्थित फल बाजार में ठेले पर फल बेचने वालों की भीड़ जुट गई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में आंशिक छूट और आमजनों को राहत देते हुए फल, सब्जियों और अन्य जरूरी चीजों को मोहल्ले और घर-घर में जाकर बेचने की अनुमति दी है. बावजूद इसके लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

फल व्यापारियों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन

महासमुंद में लॉकडाउन के छठवें दिन भी शहर में छाया रहा सन्नाटा

व्यापारियों ने लॉकडाउन में खोली फल मंडी

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि राजधानी के लालपुर में हालातों की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बाजार को सील कर दिया. लॉकडाउन के जारी नए आदेश में अनाज, सब्जी या फल मंडी को खोलने की अनुमति नहीं है. लालपुर में अनाज और सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद थी, लेकिन व्यापारियों ने फल मंडी खोल दी थी, जिसकी सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाजार को सील कर दिया. एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि लोगों को समझाकर दुकानें बंद करवाई जा रही हैं.

राज्य के अन्य जिलों में भी लॉकडाउन का उल्लंघन

राजधानी के अलावा कई अन्य जिलों में भी इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है. इसी कड़ी में कोरिया जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान भी शहर में कुछ दुकानदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. प्रतिबंध का पालन करने की बजाए शहर के कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोलकर चला रहे हैं. सूचना पर सोमवार को प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 6 दुकानों को सील किया है.

बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. वहीं पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाइश दे रही है. प्रशासन ने अब तक 700 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.

कोरिया: लॉकडाउन का उल्लंघन कर LIC ऑफिस खोला

जशपुर जिले में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया गया है. इस दौरान दुकानों को पूरी तरह बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार बेखौफ तरीके से आंतरिक और बाहरी रूप से दुकान संचालित कर रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए 7 दुकानों को सील किया गया है. लॉकडाउन के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.