ETV Bharat / state

रायपुर: टावर लगवाने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी

अखबार में निजी टेलीकॉम कंपनी का टावर लगाने का विज्ञापन देखकर स्कूली छात्र और उसके पिता ने फोन के माध्यम से आरोपी को 2 लाख से अधिक राशि खाते में भेज दिया. जिसके बाद पैसे नहीं लौटाने पर पिता और बेटे ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराया है.

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 2:11 PM IST

fraudulence  in the name of putting up a tower
टावर लगाने के नाम पर ठगी

रायपुर: टावर लगाने का झांसा देकर एक शख्स से दो लाख 30 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार शख्स की शिकायत का गोबरा नवापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

धमतरी जिले के जुनवानी निवासी टीकम सिंह साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा गुलशन कुमार नवापारा राजिम के बगदही पारा शांति चौक वार्ड 19 में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा है. 10 अप्रैल 2018 को एक अखबार में उसने हिंदुस्तान टावर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निजी मोबाइल कंपनी का टावर लगाने के लिए किराए पर जमीन की आवश्यकता का विज्ञापन पढ़ा. इसके बाद उसने अपनी जमीन पर टावर लगाने की बात कही.

पढ़े:आचार संहिता में प्रशासन हुआ सख्त, निर्वाचन अधिकारी ने टीम को दिए निर्देश

गुलशन ने इस संबंध में अपने पिता टीकम से फोन बात की और जुमानी गांव में जमीन पर टावर लगवाने से 30 लाख रुपये मिलने की जानकारी दी. टीकम जमीन देने के लिए सहमत हो गया, तब गुलशन ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क किया. इस बार उसकी बात किसी तिवारी से हुई, तिवारी गुलशन से लगातार बात करता रहा, फिर उसने इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने का झांसा देकर 24 हजार 500 रुपये 15 मई 2018 को एक खाते में जमा करा लिए. इसके बाद ठग लगातार दो किस्तों में दो लाख 30 हजार जमा करवाने के बाद फिर से 45 हजार और 5 हजार जमा करने को कहा तो गुलशन और टीकम ने पैसा जमा करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने ली गई रकम वापस देने से इंकार कर दिया. जिसपर गुलशन और उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

रायपुर: टावर लगाने का झांसा देकर एक शख्स से दो लाख 30 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार शख्स की शिकायत का गोबरा नवापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

धमतरी जिले के जुनवानी निवासी टीकम सिंह साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा गुलशन कुमार नवापारा राजिम के बगदही पारा शांति चौक वार्ड 19 में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा है. 10 अप्रैल 2018 को एक अखबार में उसने हिंदुस्तान टावर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निजी मोबाइल कंपनी का टावर लगाने के लिए किराए पर जमीन की आवश्यकता का विज्ञापन पढ़ा. इसके बाद उसने अपनी जमीन पर टावर लगाने की बात कही.

पढ़े:आचार संहिता में प्रशासन हुआ सख्त, निर्वाचन अधिकारी ने टीम को दिए निर्देश

गुलशन ने इस संबंध में अपने पिता टीकम से फोन बात की और जुमानी गांव में जमीन पर टावर लगवाने से 30 लाख रुपये मिलने की जानकारी दी. टीकम जमीन देने के लिए सहमत हो गया, तब गुलशन ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क किया. इस बार उसकी बात किसी तिवारी से हुई, तिवारी गुलशन से लगातार बात करता रहा, फिर उसने इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने का झांसा देकर 24 हजार 500 रुपये 15 मई 2018 को एक खाते में जमा करा लिए. इसके बाद ठग लगातार दो किस्तों में दो लाख 30 हजार जमा करवाने के बाद फिर से 45 हजार और 5 हजार जमा करने को कहा तो गुलशन और टीकम ने पैसा जमा करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने ली गई रकम वापस देने से इंकार कर दिया. जिसपर गुलशन और उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Intro:रायपुर टावर लगाने का झांसा देकर एक ग्रामीण से दो लाख 30 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है ठगी के शिकार ग्रामीण की शिकायत का गोबरा नवापारा पुलिस ने जाल साज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है


Body:धमतरी जिले के जुनवानी निवासी टीकम सिंह साहू में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा गुलशन कुमार नवापारा राजिम के बगदही पारा शांति चौक वार्ड नंबर 19 में खुद के मकान में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा है 10 अप्रैल 2018 को एक अखबार में उसने हिंदुस्तान टावर प्राइवेट लिमिटेड बी 1272 सातवीं मंजिल ओल्ड मार्केट रोड कोरा मंगला बेंगलुरु की ओर से रिलायंस जिओ का टावर लगाने के लिए किराए पर जमीन की आवश्यकता का विज्ञापन पढ़ा


Conclusion:उसने पिता टीकम से मोबाइल पर इस संबंध में चर्चा कर जुमानी गांव में स्थित जमीन पर टावर लगवाने से 30 लाख रुपए मिलने की जानकारी दी टीकम जमीन देने के लिए सहमत हो गया तब गुलशन में विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर 9068416607 पर संपर्क किया कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम तिवारी बताकर लगातार मोबाइल नंबर 8171632157 से बात करता रहा फिर उसने इसके लिए कागजी कार्यवाही पूरी करने का झांसा देकर 24 हजार 500 रुपए 15 मई 2018 को एक खाते में जमा करवा लिया इसके बाद ठग लगातार दो किस्तों में दो लाख 30 हजार जमा करवाने के बाद फिर से 45 हजार और 5 हजार जमा करने को कहा तो गुलशन और टीकम ने पैसा जमा करने से साफ मना कर दिया


बाइट तारकेश्वर पटेल एडिशनल एसपी ग्रामीण रायपुर


रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.