ETV Bharat / entertainment

'जिगरा' पर फिर भारी पड़ी 'विक्की विद्या...', चौथे दिन आलिया भट्ट स्टारर से राजकुमार की फिल्म ने की डेढ़ गुना कमाई

आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' पर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' लगातार भारी पड़ रहा है. देखें दोनों फिल्मों का चौथे दिन का कलेक्शन...

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 3 hours ago

Jigra vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video
'जिगरा'-'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' पोस्टर (ANI)

हैदराबाद: 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखाने के लिए दोनों फिल्म एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. इस जंग में राजकुमार राव की फिल्म आलिया भट्ट स्टारर पर भारी पड़ती दिख रही है. ओपनिंग डे से ही राजकुमार राव की फिल्म जिगरा से ज्यादा कमाई कर रही है. इसका असर चौथे दिन भी देखने को मिला है.

'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है. राजकुमार-तृप्ति की फिल्म ने एक बार फिर जिगरा को पछाड़ दिया है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने जिगरा से लगभग दो गुना का कलेक्शन किया है.

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की नई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे 5.5 करोड़ रुपये कमाए जबकि दूसरे दिन 6.9 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.4 करोड़ रुपये कमाए है. वहीं, चौथे दिन फिल्म का ग्राफ गिर गया. सोमवार को राजकुमार की कमाई घटकर 2.25 करोड़ रुपये रह गई, जिससे कुल कमाई 21.05 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि इसने वसन बाला की निर्देशित आलिया भट्ट की 'जिगरा' से बेहतर परफॉर्म किया है. राजकुमार राव की फिल्म ने सोमवार को हिंदी में 10.96 प्रतिशतकी मामूली ऑक्यूपेंसी दर देखी गई.

'जिगरा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वसन बाला की निर्देशित जिगरा बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफॉर्म कर रही है. सैकनिलक के मुताबिक, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती वीकेंड में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. वहीं चौथे दिन भी फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही.

जिगरा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. शनिवार को मामूली बढ़त के साथ 6.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि रविवार को यह घटकर 5.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पहले वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में लगभग 70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. जिगरा ने चौथे दिन मात्र 1.5 करोड़ रुपये ही कमाए, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 18.10 करोड़ रुपये हो गया है.

राज शांडिल्य की निर्देशित फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में है. उनके अलावा मल्लिका शेरावत, विजय राज, टीकू तल्सानिया और अर्चना पूरन सिंह को-स्टार के तौर पर शामिल हैं. वहीं, 'जिगरा' का निर्देशन वासन बाला ने किया है और निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने किया है. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना और मनोज पाहवा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखाने के लिए दोनों फिल्म एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. इस जंग में राजकुमार राव की फिल्म आलिया भट्ट स्टारर पर भारी पड़ती दिख रही है. ओपनिंग डे से ही राजकुमार राव की फिल्म जिगरा से ज्यादा कमाई कर रही है. इसका असर चौथे दिन भी देखने को मिला है.

'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है. राजकुमार-तृप्ति की फिल्म ने एक बार फिर जिगरा को पछाड़ दिया है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने जिगरा से लगभग दो गुना का कलेक्शन किया है.

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की नई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे 5.5 करोड़ रुपये कमाए जबकि दूसरे दिन 6.9 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.4 करोड़ रुपये कमाए है. वहीं, चौथे दिन फिल्म का ग्राफ गिर गया. सोमवार को राजकुमार की कमाई घटकर 2.25 करोड़ रुपये रह गई, जिससे कुल कमाई 21.05 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि इसने वसन बाला की निर्देशित आलिया भट्ट की 'जिगरा' से बेहतर परफॉर्म किया है. राजकुमार राव की फिल्म ने सोमवार को हिंदी में 10.96 प्रतिशतकी मामूली ऑक्यूपेंसी दर देखी गई.

'जिगरा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वसन बाला की निर्देशित जिगरा बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफॉर्म कर रही है. सैकनिलक के मुताबिक, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती वीकेंड में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. वहीं चौथे दिन भी फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही.

जिगरा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. शनिवार को मामूली बढ़त के साथ 6.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि रविवार को यह घटकर 5.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पहले वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में लगभग 70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. जिगरा ने चौथे दिन मात्र 1.5 करोड़ रुपये ही कमाए, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 18.10 करोड़ रुपये हो गया है.

राज शांडिल्य की निर्देशित फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में है. उनके अलावा मल्लिका शेरावत, विजय राज, टीकू तल्सानिया और अर्चना पूरन सिंह को-स्टार के तौर पर शामिल हैं. वहीं, 'जिगरा' का निर्देशन वासन बाला ने किया है और निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने किया है. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना और मनोज पाहवा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.