रायपुर : राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. अब OLX पर कार बेचने का झांसा देकर एक युवक से 1 लाख 25 हजार रुपए की ठगी की गई है. ठग ने भरोसा जताने के लिए बिल्टी की कॉपी भी भेज दी और किस्तों में पूरे पैसे खाते में ट्रांसफर करा लिए. रुपए देने के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो युवक ने कॉल किया तो मोबाइल नंबर बंद आने लगा. इस पूरे घटनाक्रम के बाद युवक को अपने ठगाने का अहसास हुआ. पीड़ित ने इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि न्यू राजेंद्र नगर निवासी अश्वनी पांडे ने 8 अक्टूबर को OLX पर स्विफ्ट डिजायर कार बेचने का विज्ञापन देखा था, उन्होंने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया. फोन रिसीव करने वाले ने खुद का नाम वीएस कृष्णा बताया था. आरोपी ने कार संबंधी जानकारी दी और सामने वाले का भरोसा जीता. आरोपी ने कार की फोटो भी व्हाट्सएप पर भेजी. पीड़ित अश्वनी ने कार पसंद आने पर डील फाइनल कर दी.
पढ़ें : हम मजबूर: गोद में बच्चा और पैरों में घाव लिए फिर से घर छोड़कर निकले मजदूर
गाड़ी देने के नाम पर ठगी
ठग ने हैदराबाद में होने की बात कहकर 5 हजार रुपए ट्रांसफर कराएं. 1 घंटे के बाद फिर फोन करके पूरी रकम मांगी. इसके बाद पीड़ित अश्वनी ने 30 हजार रुपए जमा किया बाकी रकम बाद में देने को कहा. अगले दिन ठग ने गाड़ी की बिल्टी व्हाट्सएप की और कहा गाड़ी आर्मी कैंप में तैयार है. बिल देखकर अश्वनी ने 90 हजार रुपये अलग-अलग किस्तों में ठग के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद न गाड़ी मिली और न ही फोन करने वाला का मोबाइल नंबर लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन में जुटी है.