रायपुर: प्रदेश में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी निवासी सबा आफरीन के साथ भी बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ. एक ठग ने अपने आप को इंडियन आर्मी का अफसर बताकर मेकअप आर्टिस्ट सबा आफरीन से 75 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर दी.
ये है पूरा मामला
शातिर ठग ने आफरीन को वॉट्सएप पर मैसेज भेजा और अपने आप को इंडियन आर्मी का अफसर बताते हुए 4 जनवरी को बहन की शादी में मेकअप करने की बुकिंग के लिए एडवांस पेमेंट भेजने की बात कही. जिसके बाद महिला ने गूगल पे के जरिए ठग को 75 हजार रुपए ट्रांसफर किए. ठगा हुआ महसूस होने पर महिला पुलिस थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया.
पढ़ें: एटीएम फ्रॉड गिरोह के दो और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ठगे थे 12 लाख रुपये
4 बार में महिला के खाते से पैसे पार
महिला ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम मनजीत सिंह बताया था. इसके बाद पेमेंट के लिए गूगल पे पर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने को कहा. जिसके बाद कुल 4 बार में महिला के खाते से 75 हजार रुपये पार हो गए.
मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही साइबर सेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर साइबर टीम की मदद से उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. साथ ही गूगल-पे पर रिक्वेस्ट भेजे गए अकाउंट की भी ट्रेसिंग की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.