रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को केरल दौरे से वापस लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसानों के खातों में 4 किस्त में डालने के लिए पहले ही कह दिया था. चौथी किस्त इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम के साथ बैठक
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को होने वाली बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी जाएगी. साथ ही कोरोना की जो वैक्सीन आने वाली है उसकी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
पढ़ें: कन्याकुमारी में सीएम भूपेश बघेल, मां भगवती के किए दर्शन, सनसेट प्वाइंट पर देखा अद्भुत नजारा
छत्तीसगढ़ को जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग
सीएम भूपेश ने कहा कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बातचीत हुई थी. हमने छत्तीसगढ़ को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री ने भी सीएम भूपेश बघेल को आश्वासन दिया है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर छत्तीसगढ़ के हितों का ध्यान रखा जाएगा.