रायपुर: छत्तीसगढ़ में 'गोधन न्याय योजना' को लेकर सियासत उबाल पर है. प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने, मवेशियों को गौठानों में रखने के लिए, किसानों को जागरूक करने और रोका-छेका को सफल बनाने की मंशा से गोबर खरीदने का ऐलान किया था. लेकिन इस पर विपक्ष सरकार को घेर रहीॉा है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
छत्तीसगढ़ में गोबर को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. बीजेपी से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक विवादित ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक की तुलना गोबर से करते हुए कहा है कि अब गोबर को ही छत्तीसगढ़ का प्रतीक बना लेना चाहिए. अपने ट्वीट में अजय चंद्राकर ने एक तरफ गोबर की फोटो डाली है, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक की. अजय चंद्राकर ने गोबर पर छत्तीसगढ़ सरकार को नसीहत देते हुए गोबर को “राजकीय चिन्ह” घोषित करने का सुझाव दिया है.
-
छत्तीसगढ़ के वर्तमान राजकीय चिन्ह को नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की अपार सफलता और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में "गोबर" के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय प्रतीक चिन्ह बना देना चाहिए👇👇👇👇👇 pic.twitter.com/pAbTm6KHMW
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ के वर्तमान राजकीय चिन्ह को नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की अपार सफलता और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में "गोबर" के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय प्रतीक चिन्ह बना देना चाहिए👇👇👇👇👇 pic.twitter.com/pAbTm6KHMW
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 26, 2020छत्तीसगढ़ के वर्तमान राजकीय चिन्ह को नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की अपार सफलता और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में "गोबर" के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय प्रतीक चिन्ह बना देना चाहिए👇👇👇👇👇 pic.twitter.com/pAbTm6KHMW
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 26, 2020
कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने इसे गाय और राजकीय प्रतीक का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि राजकीय प्रतीक चिन्ह और गौ माता का अपमान करके आपने यह स्पष्ट कर दिया है की सनातन हिंदू धर्म और छत्तीसगढ़िया लोगों के लिए बीजेपी के मन में कितनी नफरत और घृणा छुपी हुई है.
-
यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥
आपकी सोच को देखकर लगता है कि सरकार की इस योजना से भाजपा के नेताओं को काफ़ी लाभ मिल सकता है, उठाना भी चाहिए।
दिमाग़ में भरे गोबर को बेचें, आर्थिक लाभ पाएँ। कुछ अच्छी चीजें भी दिमाग़ में घुसेंगी। https://t.co/mFdH3YzPTz
">यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 26, 2020
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥
आपकी सोच को देखकर लगता है कि सरकार की इस योजना से भाजपा के नेताओं को काफ़ी लाभ मिल सकता है, उठाना भी चाहिए।
दिमाग़ में भरे गोबर को बेचें, आर्थिक लाभ पाएँ। कुछ अच्छी चीजें भी दिमाग़ में घुसेंगी। https://t.co/mFdH3YzPTzयया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 26, 2020
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥
आपकी सोच को देखकर लगता है कि सरकार की इस योजना से भाजपा के नेताओं को काफ़ी लाभ मिल सकता है, उठाना भी चाहिए।
दिमाग़ में भरे गोबर को बेचें, आर्थिक लाभ पाएँ। कुछ अच्छी चीजें भी दिमाग़ में घुसेंगी। https://t.co/mFdH3YzPTz
ट्वीट पर भी पलटवार
कांग्रेस ने तुरंत ट्वीट कर अजय चंद्राकर के को जवाब दिया, कांग्रेस ने लिखा कि
"यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥
आपकी सोच को देखकर लगता है कि सरकार की इस योजना से भाजपा के नेताओं को काफ़ी लाभ मिल सकता है, उठाना भी चाहिए.
दिमाग में भरे गोबर को बेचें, आर्थिक लाभ पाएँ। कुछ अच्छी चीजें भी दिमाग में घुसेंगी।"