रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने गांधी जयंती के दिन हिंसक रास्ते पर चलने वाले नक्सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के संबंध में राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र लिखा है. रमन सिंह ने राज्य सरकार को नक्सलियों के खिलाफ कदम उठाने निर्देशित करने के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र लिखा है.
![Raman Singh wrote a letter to governor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-05-dr-raman-on-rajyapal-letter-av-7203517_02102020211329_0210f_1601653409_207.jpg)
राज्यपाल को लिखे पत्र में रमन सिंह ने कहा है कि बीते कुछ महीने में नक्सली बस्तर संभाग में दहशत और आतंक का माहौल बनाने में सफल हुए हैं. पिछले 6 महीनों पर नजर डालें, तो बस्तर संभाग में लगभग 76 लोगों की हत्या नक्सली कर चुके हैं. इनमें पुलिस जवानों के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल हैं. सितंबर महीने में बीजापुर जिले में हुई हत्याओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए रमन सिंह ने लिखा कि वहां 17 लोगों को नक्सली मौत के घाट उतार चुके हैं. यह आंकड़े तो घोषित हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि नक्सलियों के खौफ से ग्रामीण अपने परिजनों की हत्या की शिकायत पुलिस थानों में नहीं कर पा रहे हैं. नक्सली अब बेखौफ होकर हत्या कर रहे हैं.
कई लोग गंवा चुके हैं जान
छत्तीसगढ़ दशकों से नक्सलवाद का नासूर झेलता रहा है. पिछले 5 साल की बात करें, तो प्रदेशभर में नक्सली हिंसा में करीब एक हजार लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 314 आम लोग भी शामिल हैं. इनका नक्सल आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन इस हिंसा की आग में इन्हें भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं इन 5 सालों में 220 जवान भी शहीद हुए हैं. साथ ही 466 नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए हैं. इसी तरह करीब 1 हजार लोगों की जान साल 2015 से लेकर फरवरी 2020 तक इस हिंसा की भेंट चढ़ चुकी है.