रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनके राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मदद करने का आग्रह किया है.
मदद की अपील
बता दें कि गुजरात में 60, महाराष्ट्र में 15 हजार, तेलंगाना में 12 और मध्यप्रदेश में 12 की संख्या में मजदूर फंसे हैं, जिनके रहने-खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निवेदन पूर्व मुख्यमंत्री ने किया है. लॉकडाउन के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में छत्तीसगढ़ के कई मजदूर फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के कारण मजदूरों के पास न तो काम है और न ही रहने, खाने की व्यवस्था है.