रायपुर: राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर पिछले 24 दिनों से संविदा विद्युत कर्मचारी संघ दो सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पिछले 24 दिन से आंदोलन कर रहे संविदा विद्युत कर्मचारियों का समर्थन करने आज पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर पहुंचे. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि संविदा विद्युत कर्मचारी संघ की सिर्फ दो मांगें हैं और वह मांग जायज है. सरकार को इसको जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर बस्तर शिक्षक संघ ने सीएम बघेल का किया स्वागत
सरकार जल्द संविदा विद्युत कर्मचारी संघ की मांगों को करे पूरा: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि संविदा विद्युत कर्मचारी लगातार 24 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. इनकी कोई बड़ी मांग नहीं है. पिछले 24 दिन से 3000 संविदा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी सिर्फ दो मांगें हैं.
- संविदा कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए
- काम करते समय जिन 25 कर्मचारियों की मौत हुई है उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए.
जब हमारी सरकार थी तब संविदा कर्मचारी को हमने रेगुलर किया था. 2016-2018 में 3000 संविदा कर्मियों की नियुक्ति हुई है. प्रदेश में जो 3000 पद खाली हैं उसमें इनको नियुक्त किया जा सकता है. मैं आज इनके प्रदर्शन का समर्थन करने यहां आया हूं. सरकार जल्द से जल्द इनकी मांगों को पूरा करे.
'तानाशाही सरकार को जनता जल्द सिखाएगी सबक': जिस प्रकार से लगातार सभी कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका आक्रोश उभर कर आ रहा है. सरकार को लेकर समाज के सभी वर्गों में नाराजगी है. डेढ़ साल बाद जनता इनको सबक सिखाएगी. यह जितना भी दम दिखा लें, तानाशाही दिखा लें जनता इसका जवाब जरूर देगी.