रायपुर: टूलकिट को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत के बीच सोमवार को रायपुर सिविल लाइन थाना पुलिस पूर्व सीएम रमन सिंह के घर पहुंची. सिविल लाइन CSP नसर सिद्दीकी के नेतृत्व में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के घर पहुंचकर उनसे पूछताछ की. इस पर रमन सिंह ने पुलिस को लिखित में अपना जवाब दिया है.
अपने लिखित जवाब में रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए षड़यंत्र कर रही है. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं और कार्यक्रमों को बाधित और बदनाम करने के लिए निर्देशित कर रही है. इस कृत्य से दुखी और व्यथित होकर मैनें जनता को सही तथ्य बताने के उद्देश्य से 18 मई को ट्वीट किया था. ट्वीट का उद्देश्य सत्य को सामने लाना और जन सामान्य में बनी भ्रांति को दूर करना था. मैंने राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर ट्वीट किया था. जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया था. जिस पर एक बार फिर से सरकार के दबाव में आधारहीन FIR की गई है.
मेरी आवाज को दबाया जा रहा है: रमन सिंह
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी टूलकिट के जरिए सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान चलाकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. आधारहीन FIR के जरिए अभिव्यक्ति के अधिकार और मेरी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. जो असंवैधानिक और निंदनीय है.
'सिविल लाइन थाने से नहीं कांग्रेस भवन से हो रहा पूरा संचालन'
पुलिस की छवि हो रही धूमिल
रमन सिंह ने एक पत्रकार कॉन्फ्रेंस में कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस की स्वच्छ छवि रही है. लेकिन पिछले 2 साल से कांग्रेस की सरकार के चलते पुलिस की छवि धूमिल होती जा रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस पिछले दो साल से अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए एक के बाद एक झूठी राजनीतिक और व्यक्तिगत विद्वेषपूर्ण FIR दर्ज कर रही है. जिस पर विभिन्न न्यायालयों ने समय-समय पर हस्तक्षेप कर रोक भी लगाई.
जनता को दिग्भ्रमित कर रही पुलिस: रमन
रमन ने कहा कि वर्तमान में जब देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, तब कांग्रेस पार्टी ऐसी विपदा को भी अपने स्वार्थ और राजनीति के हित के अवसर के रूप में प्रयोग करते हुए आम जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.
कांग्रेस पर गंभीर आरोप
रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि टूलकिट मामले का संचालन सिविल लाइन थाना से नहीं कांग्रेस भवन से किया जा रहा है. संबित पात्रा खुलकर बात रखते हैं तो ऐसे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी आग बबूला हो रहे हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर राज्य की कांग्रेस सरकार मामले का संचालन कर रही है.