रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. पूर्व सीएम अपनी पत्नी वीणा सिंह के साथ अंबेडकर अस्पताल में टीका लगवाया है. पिछले दिनों रमन सिंह कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे. इलाज के बाद उन्होंने कोरोना वायरस को मात दे दी थी.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में लगातर बढ़ रही एक्टिव केस की संख्या
पूर्व सीएम ने जताई खुशी
वैक्सीन लगवाने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि आज मेरे और मेरी पत्नी के लिए बहुत अच्छा दिन है. आज वैक्सीनेशन का काम पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि मैं पिछले दिनों लगातार उत्तराखंड दिल्ली सहित अन्य जगहों के दौरे पर था. जिस वजह से वैक्सीनेशन नहीं करा सका था. आज मैं वैक्सीनेशन कराने पहुंचा हुं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अच्छा ट्रीट किया गया. कब वैक्सीन लग गई उन्हें पता ही नहीं चला. ना कोई दर्द हुआ और ना ही किसी प्रकार की कोई तकलीफ हुई है.
पूर्व सीएम रमन ने पत्नी के साथ लगवाया कोरोना टीका, मंत्री रविंद्र चौबे ने भी लगवाई वैक्सीन
रमन सिंह की लोगों से अपील
पूर्व सीएम रमन सिंह वैक्सीनेशन के बाद लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील किया है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 60 साल से अधिक उम्र के हैं या फिर 45 साल से अधिक उम्र वाले शुगर बीपी सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं वह वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं. क्योंकि कोरोना से वैक्सीनेशन ही सुरक्षा कवच के रूप में काम कर सकता है.