रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. रायपुर के एक निजी अस्पताल में रेणु जोगी को भर्ती कराया गया है. उच्च रक्त चाप के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इसकी जानकारी खुद रेणु जोगी के बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी ने ट्वीट के माध्यम से दी है. (Kota MLA Renu Jogi Health)
-
उच्च रक्तचाप (high blood pressure) के कारण आज शाम अपनी माँ कोटा विधायक डॉक्टर श्रीमती रेणु जोगी को श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती किया है। कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिए प्रार्थना करें। 🙏
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उच्च रक्तचाप (high blood pressure) के कारण आज शाम अपनी माँ कोटा विधायक डॉक्टर श्रीमती रेणु जोगी को श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती किया है। कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिए प्रार्थना करें। 🙏
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 17, 2022उच्च रक्तचाप (high blood pressure) के कारण आज शाम अपनी माँ कोटा विधायक डॉक्टर श्रीमती रेणु जोगी को श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती किया है। कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिए प्रार्थना करें। 🙏
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 17, 2022
यह भी पढ़ें: टेंशन में क्यों हैं छत्तीसगढ़ के राजनीतिक घराने ?
दरअसल, मंगलवार रात कोटा विधायक रेणु जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमित जोगी ने लिखा- ''उच्च रक्तचाप (high blood pressure) के कारण आज शाम अपनी मां कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी को श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती किया है. कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें.'' इस ट्वीट के बाद जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ें: टेंशन में क्यों हैं छत्तीसगढ़ के राजनीतिक घराने ?
रेणु जोगी की तबीयत में सुधार की बात तो कही जा रही है. लेकिन डॉक्टरों की जांच के बाद रेणु जोगी की तबीयत के बार में पता चल पाएगा. अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी करने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. जेसीसीजे के नेता प्रदीप साहू ने बताया ''शाम को उनकी तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. घबराने को बात नहीं है. फिलहाल अभी उनकी हालत ठीक है.''