ETV Bharat / state

वन विभाग ने जब्त की 82 हजार रुपये की साल की लकड़ी - साल की लकड़ी

वन विभाग ने धमतरी वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र से साल की लकड़ी जब्त की है. विभाग ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

Forest department seized saal wood from dhamtari
साल की लकड़ी जब्त
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:29 PM IST

रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 7 नग साल की लकड़ी की जब्ती की गई. धमतरी वन मंडल अधिकारी सतोविशा मजूमदार के निर्देश में गठित टीम की मंडल के अंतर्गत सघन जांच जारी है. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को धमतरी वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरगुड़ी के पचघरिया गांव (बेलर) में 82 हजार रुपये की लकड़ी जब्त की गई है.

कभी यहां थे 6-7 हजार आंवले के पेड़, अब सैकड़ों पेड़ों को बचाना भी हुआ मुश्किल

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इस तारतम्य में सोमवार को वन विभाग के दल ने जांच के दौरान अवैध कटाई कर खेत में रखे गए साल लकड़ी को पकड़ लिया. इसमें आरोपी आसाराम गोंड के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जब्त लकड़ी को शासकीय काष्ठागार नगरी में जमा किया गया है. आरोपी ने उक्त लकड़ी को अवैध कटाई कर पास के ही खेत में रखा था.

रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 7 नग साल की लकड़ी की जब्ती की गई. धमतरी वन मंडल अधिकारी सतोविशा मजूमदार के निर्देश में गठित टीम की मंडल के अंतर्गत सघन जांच जारी है. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को धमतरी वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरगुड़ी के पचघरिया गांव (बेलर) में 82 हजार रुपये की लकड़ी जब्त की गई है.

कभी यहां थे 6-7 हजार आंवले के पेड़, अब सैकड़ों पेड़ों को बचाना भी हुआ मुश्किल

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इस तारतम्य में सोमवार को वन विभाग के दल ने जांच के दौरान अवैध कटाई कर खेत में रखे गए साल लकड़ी को पकड़ लिया. इसमें आरोपी आसाराम गोंड के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जब्त लकड़ी को शासकीय काष्ठागार नगरी में जमा किया गया है. आरोपी ने उक्त लकड़ी को अवैध कटाई कर पास के ही खेत में रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.