रायपुर: छत्तीसगढ़ में हिंसक जानवरों से मौत के आकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. सरकार जंगली जानवरों की वजह से होने वाली मौत पर पहले सिर्फ 4 लाख रुपए ही देती थी, लेकिन अब वन विभाग ने दो लाख रुपये का इजाफा किया है.
पहले सरकार इन घटनाओं से होने वाले नुकसान पर चार लाख रुपये पीड़ितों को देती थी, लेकिन अब 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी.
वन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.