रायपुर: रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में एक महिला से विदेशी युवक ने 6 लाख 70 हजार रुपए की ठगी (Foreign youth cheated woman of lakhs in raipur) की है. विदेशी युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद गिफ्ट भेजने का झांसा दिया था. आरंग की रहने वाली पीड़िता ने अपनी पूरी जमा पूंजी ठग के खाते में जमा करा दी. उसके बाद भी ठग पैसों की मांग कर रहा था. जिसके बाद पीड़िता ने ठगी का मामला आरंग थाना में दर्ज कराया है. आरंग पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. raipur crime news
महंगा उपहार और विदेशी करेंसी का दिया झांसा: आरंग थाना प्रभारी एलडी दीवान ने बताया कि "33 वर्षीय पीड़ित महिला की अगस्त 2022 में इंटरनेट मीडिया में डेसमन क्रिस से दोस्ती हुई थी. फिर एक दूसरे को फोन नंबर शेयर किया और दोनों के बीच व्हाट्सएप चेटिंग होने लगी. क्रिस ने 26 अक्टूबर को विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा दिया. कुछ दिनों के बाद दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पीड़ित महिला को फोन आया कि उसका पार्सल आया है. लेकिन उसके लिए उसे कुछ चार्ज जमा करना होगा. पीड़िता को कई तरह के सर्विस चार्ज भी बताए गए. 12 किस्तों में पीड़ित महिला ने ठग के खाते में 6 लाख 70 हजार रुपए जमा करा दिए. इस दौरान महिला ने क्रिस को कई बार फोन किया. तो आरोपी ने बताया कि गिफ्ट में महंगा उपहार और विदेशी करेंसी है. झांसे में आकर पीड़ित महिला पैसा जमा करती रही." raipur crime news
यह भी पढ़ें: रायपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी: पुलिस का मानना है कि "इस तरह की ठगी नाइजीरियन गिरोह द्वारा की जाती है. सह गिरोह सोशल मीडिया में फर्जी नाम से अकाउंट बनाता है. नाइजीरियन ज्यादातर महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं. पहले तो उनसे इधर उधर की बातचीत करते हैं और फिर गिफ्ट भेजने का झांसा देकर उनसे ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस ने ठग के खाते की जानकारी निकाल ली है और कॉल डिटेल भी निकाला गया है. जिसकी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है.