रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को धान उपार्जन केंद्रों (अभनपुर शाखा), और मानिकचौरी (नवापारा शाखा) में पहुंचकर धान खरीदी कार्य का जायजा लिया.
मंत्री ने धान खरीदी केंद्रों में तौल मशीनों की जांच की और स्वयं धान के बोरे को तौल कर देखा. इस दौरान उन्होंने उपार्जन केंद्रों के कर्मचारियों से भी बात की. साथ ही बिक्री के लिए आए धान की गुणवत्ता को भी परखा. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़े:जमानत के लिए लगाई फर्जी ऋण पुस्तिका, मूल पन्ने को फाड़कर लगाई फोटोकॉपी
वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किसानों से बात की और किसानों को आश्वासन दिया की किसानों को प्रति क्विंटल धान के 2500 रूपये ही दिए जाएंगे, इसके लिए अलग से प्रावधान करके किसानों को अंतर की राशि का भुगतान किया जायेगा.