रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को खाद्य विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान भगत राशन कार्ड के नवीनीकरण के सार्वजनिक वितरण और विभागीय कार्यों की समीक्षा की.
इस बैठक में अब तक कितने राशन कार्ड आ चुके हैं और कितने बचे हुए हैं, इसकी भी समीक्षा की गई.
⦁ मीटिंग में अमरजीत सिंह ने कहा कि 'पहले फेस में, हम लोग पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करेंगे, इसके साथ ही कितना नवीनीकरण हो चुका है और कितना बचा हुआ है, इसकी भी समीक्षा होगी'.
⦁ 'दूसरे फेज में APL परिवार को सस्ते चावल देने की योजना की तैयारी होगी. धान के बंपर खरीदी के बाद उसका उठाव कैसे करना है, इसकी भी समीक्षा होगी. पारदर्शी ढंग से कार्ड बनवाने की बात कही गई.
⦁ 'पहले फेज में नवीनीकरण और दूसरे फेस नहीं राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. साथ ही बहुत जल्द यूनिवर्सल स्मार्ट सिस्टम भी लागू किया जाएगा'.
पढ़ें- 1867 में बना था भाप से चलने वाला ये रोलर, अब आप भी निहार सकेंगे ये एंटीक पीस
उन्होंने आगे बताया कि 'जो पिछले समय में राशन कार्ड में बनाने में गड़बड़ियां हुई थी, उसमें भी सुधार किया जाएगा. इसकी लिस्ट बनाई जाएगी, इसके आधार पर स्क्रूटनी की जाएगी'.