रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार के गंज थाना क्षेत्र स्थित बंगले में गुरुवार की दोपहर आग लग गई. आगजनी की यह घटना दोपहर लगभग 3:00 बजे के आस पास की बताई जा रही है. आग लगने से आलमारी में रखे कई दस्तावेज पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. आगजनी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और गंज थाने की पुलिस टीम मोके पर पहुंची. जिसके कुछ देर के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल एसी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
एसी में शार्ट सर्किट होने से लगी आग: रायपुर के गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया, "गंज थाना अंतर्गत स्थित पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार के बंगले के कम्प्यूटर कक्ष में गुरुवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे एसी में शार्ट सर्किट होने की वजह से ईग लगी. घटना में अलमारी में रखे दस्तावेज पूरी तरह से जलकर राख हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया है. यह आग धीरे-धीरे एसी के ऊपर लगे फॉल सीलिंग तक पहुंच गई और कुछ मिनटो में यह पूरे कमरे में फैल गई थी."
दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख: पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार के बंगले में जिस समय आगजनी की घटना हुई, उस समय वहां स्टाफ भी मौजूद था. स्टाफ के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से फैल गई थी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन आग की वजह से कार्यालय के अंदर रखे दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं.