ETV Bharat / state

चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी, 1 वन रक्षक निलंबित - raipur latest news

बार नवापारा अभयारण्य में चीतल के शिकार केस में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में वन विभाग ने 1 वन रक्षक को निलंबित कर दिया है.

चीतल शिकार केस में आरोपियों पर शिकंजा
चीतल शिकार केस में आरोपियों पर शिकंजा
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 2:44 PM IST

रायपुर: बार नवापारा अभयारण्य में चीतल शिकार मामले में शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने शिकार के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि क्षेत्र वन रक्षक जावेद फारूकी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दो आरोपी नरेंद्र पटेल और इम्तियाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 7 दिसंबर को इस मामले का खुलासा हुआ था.

चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी

दोनों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो तीन और लोगों के नाम इस शिकार केस में सामने आए हैं. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के घर की तलाशी ली तो कई सामान मिले.

चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी

छापेमारी में मिले कई अहम सामान

  • वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी ताज खान के पास से कारतूस के खोखे, गोली के छर्रे मिले हैं
  • आरोपी अशरद खान के पास से एक एयर रायफल, एक रायफल और चीतल के सींग बरामद हुए हैं
  • तो वहीं इलियास खान के पास से एक कस्टमाइज्ड बंदूक, अन्य बंदूक की नालियां, बट, चीतल के सिंग, एक बंडल जीआई तार और दो पुराने चाकू मिले हैं

पढ़े: रायपुरः 'आतंक' की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. आरोपियों से पूछताछ में कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

रायपुर: बार नवापारा अभयारण्य में चीतल शिकार मामले में शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने शिकार के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि क्षेत्र वन रक्षक जावेद फारूकी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दो आरोपी नरेंद्र पटेल और इम्तियाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 7 दिसंबर को इस मामले का खुलासा हुआ था.

चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी

दोनों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो तीन और लोगों के नाम इस शिकार केस में सामने आए हैं. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के घर की तलाशी ली तो कई सामान मिले.

चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी

छापेमारी में मिले कई अहम सामान

  • वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी ताज खान के पास से कारतूस के खोखे, गोली के छर्रे मिले हैं
  • आरोपी अशरद खान के पास से एक एयर रायफल, एक रायफल और चीतल के सींग बरामद हुए हैं
  • तो वहीं इलियास खान के पास से एक कस्टमाइज्ड बंदूक, अन्य बंदूक की नालियां, बट, चीतल के सिंग, एक बंडल जीआई तार और दो पुराने चाकू मिले हैं

पढ़े: रायपुरः 'आतंक' की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. आरोपियों से पूछताछ में कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

Intro:बार नवापारा अभ्यारण्य में 7 दिसम्बर की रात्रि हुए चीतल के अवैध शिकार प्रकरण में जहां क्षेत्र रक्षक मो. जावेद फारूकी को निलंबित कर दिया गया है वहीं दो आरोपी नरेंद्र पटेल ग्राम नंदबारु (सिरपुर) तथा इम्तियाज खान ग्राम सिनोधा को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिला कराया गया है। उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ किये जाने पर ग्राम सिनोधा के तीन अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए थे। जिनके घर की तलाशी के लिए महासमुंद उप वन मंडलाधिकारी एस. एस. नाविक के द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया था। जिसमे महासमुंद वनपरिक्षेत्र एवं बारनवापारा अभयारण्य के संयुक्त टीम द्वारा सिनोधा गांव के तीन संदिग्ध व्यक्तियों के घर में तलाशी कर जब्ती की कार्रवाई की गई।
         जांच के दौरान ग्राम सिनोधा के ताज खान को कारतूस के खोखे एवं गोली के छर्रे, अरशद खान को एक एयर रायफल एवं एक रायफल । एक चीतल के सींग और इलियास खान को एक नग कस्टमाइज्ड बंदूक एवं अन्य बंदूक की नालियां तथा बट, चीतल के एक जोड़ी सिंग, जी. आई. तार एक बंडल, दो पुराने चाकू सहित पकड़ा गया। Body:मौके पर टीम में उप वन मंडलाधिकारी एस. एस. नाविक, अधीक्षक बारनवापारा आर. एस. मिश्रा, बार वन विभाग के महिला वनकर्मी एवं अन्य वनकर्मी एवं पुलिस थाना पटेवा के पुलिस बल की सहायता से कार्यवाही सम्पन्न किया गया।Conclusion:
Last Updated : Dec 11, 2019, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.