रायपुर : राजधानी के महादेव घाट से भाठागांव जाने वाले रास्ते में एक पेड़ पर लगभग 8 से 10 फीट का अजगर लटकता दिखा है. शहरी इलाके में इतने विशालकाय अजगर को देखकर आस-पास के लोगों में डर का महौल है.
लोग अंदाज लगा रहे हैं की राजधानी के आस-पास के जंगली इलाके से ऐसे जीव कभी-कभी शहर के रहवासी इलाकों में पहुंच जाते हैं.
पढ़ें : रमन की सुरक्षा घटाई, अमित को नहीं मिली सिक्योरिटी
खतरनाक वन्य जीव दिखे तो क्या करें
ETV भारत की टीम ने देखा की कुछ लोग अजगर को पेड़ से उतारने के लिए पत्थर और डंडे का इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसे में वन्यजीव प्राणियों को चोट लग सकती है. और वो आपको भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे किसी भी हालात में वन विभाग को सूचना देकर वन्य जीवों की मदद करनी चाहिए.