ETV Bharat / state

FATHER'S DAY 2021: पापा को स्पेशल फील कराएंगे ये तोहफे, गिफ्ट करके तो देखिए - gifts for father

पिता न सिर्फ हमारे रोल मॉडल बल्कि हमारे दोस्त, रक्षक, गाइड और हीरो भी होते हैं. जैसे मां हमें जीवन देती हैं, वैसे पिता हमें जिंदगी जीना सिखाते हैं. वे हमें हर परेशानियों से बचाते हैं और उनका सामना करना भी सिखाते हैं. आइए कुछ खास तोहफे गिफ्ट कर हम सब भी पापा को थोड़ा स्पेशल फील कराते हैं. उन्हें बताते हैं कि उनका होना हमारी जिंदगी में कितना मायने रखता है.

fathers day
फादर्स डे
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 10:27 PM IST

रायपुरः पिता (Father) बरगद के पेड़ की तरह होते हैं, जिनकी शीतल छाया में बच्चे अपने आप को महफूज समझते हैं. पिता हर तकलीफ झेलकर अपने बच्चों को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है. आप भी अपने पिता को मॉडल, दोस्त, रक्षक, गाइड और हीरो के रूप में देखते होंगे. लेकिन क्या आप कभी खुलकर उन्हें गले लगाते हैं ? उनसे बताते हैं कि पापा आपकी छांव में ऐसा लगता है कि जिंदगी का फूल महक रहा है ? क्या आप कभी बिना हिचके उन्हें I Love You बोल पाते हैं ? आप में से बहुत कम लोगों का जवाब हां होगा क्योंकि हम पिता को कभी खुलकर नहीं कह पाते कि पापा आपके होने से ही सारे सुख हैं, नहीं तो जीवन संघर्ष का एक रास्ता भर है. 20 जून को Father's Day है. हम उन्हें कुछ ज्यादा तो दे नहीं सकते लेकिन आइए कोशिश करते हैं कि कुछ तोहफों के जरिए उन्हें बता सकें कि कितना प्यार करते हैं. ETV भारत आपको गिफ्ट्स के कुछ टिप्स बता रहा है, जिसे देकर आप अपने पापा के चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं.

कोरोना महामारी (Corona) का वक्त है, अनलॉक (Unlock) के बाद भी अभी बाहर घूमने आप जा नहीं सकते तो सबसे अच्छा है घर पर ही अपने पिता को ज्यादा से ज्यादा समय दें. मोबाइल फोन छोड़कर उनके पास बैठें, पुराने एल्बम खंगाले, पुराने किस्से याद करें, जिससे आपके पापा के चेहरे पर मुस्कान तैर जाएगी. सोशल मीडिया (social media) को बाय-बाय जरूर कहें, जो प्यार उनकी गोद में सिर रख आपको मिलेगा, वो कहीं नहीं. आप उनसे उनके बचपन के बारे में बात करें, उन्हें ये चीजें यकीनन बहुत पसंद आएंगी.

कार्ड के जरिए कहें दिल की बात

परिवार में पिता को काफी सख्त माना जाता है. हम उनसे प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन कभी जता नहीं पाते हैं. फादर्स डे पर आप अपने पिता को एक शानदार कार्ड (card) देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं. अगर यह कार्ड आप हाथ से बनाएं तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा. इस कार्ड में आप वे सभी बातें लिख सकते हैं, जिन्हें आप काफी समय से अपने पिता से कहना चाह रहे हों.

फादर्स डे : पिता अजीत को याद कर बोले अमित जोगी- 'आपके बनाए रास्ते पर आगे बढ़ूंगा'

पिज्जा पार्टी या हाथ से बना केक खिलाएं

आप अपने पापा को अच्छा फील कराने के लिए एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं. इस समय को और खूबसूरत बनाने के लिए अपने हाथों से बना केक भी खिला सकते हैं. उन्हें अपने हाथ से पसंदीदा खाना बनाकर भी खिलाएं.

पसंदीदा रंग के कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं

आप अपने पापा की पसंद के रंग के कपड़े तोहफे में गिफ्ट कर सकते हैं. शर्ट, कुर्ता-पायजामा, जैकेट जो भी आपके पापा को पसंद आए, उन्हें तोहफे में दें. अगर आपके डैड कूल हैं तो अच्चे कैप्शन की टी शर्ट भी पापा को दे सकते हैं.

घड़ी या किसी और एसेसरीज का तोहफा दें

आजकल स्मार्ट वॉच का क्रेज है, आप अपने पापा को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. अगर उनका फोन पुराना या खराब हो गया हो तो नया स्मार्ट फोन गिफ्ट कर दें. नए फ्रेम का स्टाइलिश चश्मा या गॉगल्स भी आप डैड को तोहफे में दे सकते हैं. पापा अगर गाने सुनने के शौकीन हैं तो अच्छा ईयरफोन भी आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

शेविंग किट, परफ्यूम भी दे सकते हैं उपहार में

माना कि सुनने में बेहद अजीब लग रहा होगा कि पापा को शेविंग किट (shaving kit) उपहार में कैसे दे सकते हैं. यकीन मानिए यह गिफ्ट उन्हें काफी पंसद आएगा. वे जब-जब शेव करेंगे आपको हमेशा याद करेंगे. इसके साथ ही परफ्यूम भी गिफ्ट किया जा सकता है.

पौधे भी दे सकते हैं गिफ्ट

अगर आपके पिता को बागवानी (gardening) का शौक है तो आप उन्हें पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं. वे जब पौधों में पानी डालेंगे और बढ़ता हुआ पाएंगे तो खुश होंगे.

क्यों मनाते हैं फादर्स डे ?

फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की प्रेरणा साल 1909 में मदर्स डे से मिली थी. वॉशिंगटन (Washington) के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज (President Calvin Coolidge) ने साल 1924 में इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार साल 1966 में इस खास दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया.

रायपुरः पिता (Father) बरगद के पेड़ की तरह होते हैं, जिनकी शीतल छाया में बच्चे अपने आप को महफूज समझते हैं. पिता हर तकलीफ झेलकर अपने बच्चों को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है. आप भी अपने पिता को मॉडल, दोस्त, रक्षक, गाइड और हीरो के रूप में देखते होंगे. लेकिन क्या आप कभी खुलकर उन्हें गले लगाते हैं ? उनसे बताते हैं कि पापा आपकी छांव में ऐसा लगता है कि जिंदगी का फूल महक रहा है ? क्या आप कभी बिना हिचके उन्हें I Love You बोल पाते हैं ? आप में से बहुत कम लोगों का जवाब हां होगा क्योंकि हम पिता को कभी खुलकर नहीं कह पाते कि पापा आपके होने से ही सारे सुख हैं, नहीं तो जीवन संघर्ष का एक रास्ता भर है. 20 जून को Father's Day है. हम उन्हें कुछ ज्यादा तो दे नहीं सकते लेकिन आइए कोशिश करते हैं कि कुछ तोहफों के जरिए उन्हें बता सकें कि कितना प्यार करते हैं. ETV भारत आपको गिफ्ट्स के कुछ टिप्स बता रहा है, जिसे देकर आप अपने पापा के चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं.

कोरोना महामारी (Corona) का वक्त है, अनलॉक (Unlock) के बाद भी अभी बाहर घूमने आप जा नहीं सकते तो सबसे अच्छा है घर पर ही अपने पिता को ज्यादा से ज्यादा समय दें. मोबाइल फोन छोड़कर उनके पास बैठें, पुराने एल्बम खंगाले, पुराने किस्से याद करें, जिससे आपके पापा के चेहरे पर मुस्कान तैर जाएगी. सोशल मीडिया (social media) को बाय-बाय जरूर कहें, जो प्यार उनकी गोद में सिर रख आपको मिलेगा, वो कहीं नहीं. आप उनसे उनके बचपन के बारे में बात करें, उन्हें ये चीजें यकीनन बहुत पसंद आएंगी.

कार्ड के जरिए कहें दिल की बात

परिवार में पिता को काफी सख्त माना जाता है. हम उनसे प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन कभी जता नहीं पाते हैं. फादर्स डे पर आप अपने पिता को एक शानदार कार्ड (card) देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं. अगर यह कार्ड आप हाथ से बनाएं तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा. इस कार्ड में आप वे सभी बातें लिख सकते हैं, जिन्हें आप काफी समय से अपने पिता से कहना चाह रहे हों.

फादर्स डे : पिता अजीत को याद कर बोले अमित जोगी- 'आपके बनाए रास्ते पर आगे बढ़ूंगा'

पिज्जा पार्टी या हाथ से बना केक खिलाएं

आप अपने पापा को अच्छा फील कराने के लिए एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं. इस समय को और खूबसूरत बनाने के लिए अपने हाथों से बना केक भी खिला सकते हैं. उन्हें अपने हाथ से पसंदीदा खाना बनाकर भी खिलाएं.

पसंदीदा रंग के कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं

आप अपने पापा की पसंद के रंग के कपड़े तोहफे में गिफ्ट कर सकते हैं. शर्ट, कुर्ता-पायजामा, जैकेट जो भी आपके पापा को पसंद आए, उन्हें तोहफे में दें. अगर आपके डैड कूल हैं तो अच्चे कैप्शन की टी शर्ट भी पापा को दे सकते हैं.

घड़ी या किसी और एसेसरीज का तोहफा दें

आजकल स्मार्ट वॉच का क्रेज है, आप अपने पापा को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. अगर उनका फोन पुराना या खराब हो गया हो तो नया स्मार्ट फोन गिफ्ट कर दें. नए फ्रेम का स्टाइलिश चश्मा या गॉगल्स भी आप डैड को तोहफे में दे सकते हैं. पापा अगर गाने सुनने के शौकीन हैं तो अच्छा ईयरफोन भी आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

शेविंग किट, परफ्यूम भी दे सकते हैं उपहार में

माना कि सुनने में बेहद अजीब लग रहा होगा कि पापा को शेविंग किट (shaving kit) उपहार में कैसे दे सकते हैं. यकीन मानिए यह गिफ्ट उन्हें काफी पंसद आएगा. वे जब-जब शेव करेंगे आपको हमेशा याद करेंगे. इसके साथ ही परफ्यूम भी गिफ्ट किया जा सकता है.

पौधे भी दे सकते हैं गिफ्ट

अगर आपके पिता को बागवानी (gardening) का शौक है तो आप उन्हें पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं. वे जब पौधों में पानी डालेंगे और बढ़ता हुआ पाएंगे तो खुश होंगे.

क्यों मनाते हैं फादर्स डे ?

फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की प्रेरणा साल 1909 में मदर्स डे से मिली थी. वॉशिंगटन (Washington) के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज (President Calvin Coolidge) ने साल 1924 में इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार साल 1966 में इस खास दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया.

Last Updated : Jun 18, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.