रायपुर/अभनपुर: किसान कृष्ण कुमार साहू कृषि उपकरण के माध्यम से अभनपुर के साथ-साथ आसपास के इलाकों को सैनिटाज कर रहे हैं. कृष्ण कुमार ने मिनी ट्रैक्टर से भनपुर के नवापारा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक, गोपाल गौशाला, गोबरा नयापारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट साथ ही ओम शांति कॉलोनी के साथ-साथ कई जगहों को सैनिटाइज किया है. इस काम में दूसरे किसानों ने भी उनका सहयोग किया है.
कृषि उपकरण से कर रहे सैनिटाइज
किसान कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि सैनिटाइज करने के लिए उन्होंने जुगाड़ के छोटे ट्रैक्टर और रेनगन (कृषि उपकरण) का उपयोग किया. उन्होंने रायपुर से सैनिटाइजर के रूप में विषाणु नाशक सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगाया था. उन्होंने बताया कि उनके इस काम में साथी किसान गोवर्धन दास डागा ने विशेष सहयोग किया.
पढ़ें- राजधानी में सब्जी, फल, और राशन के दाम, देखें लिस्ट
सांसद बंगला को भी किया सैनिटाइज
कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने रायपुर में भी सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर के बंगले को भी सैनिटाइज किया है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे उनके इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं.