ETV Bharat / state

किसान परिवार ने चलाई अनोखी मुहिम, पालीथिन को बंद कराने फ्री में दे रहे कपड़े के थैले - रायपुर न्यूज

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में देश के लोगों से पॉलीथिन इस्तेमाल न करने की अपील से प्रभावित होकर किसान प्लास्टिक बैन करने की मुहिम चला रहे हैं.

फ्री में दे रहे कपड़े के थैले
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 4:18 PM IST

रायपुर: राजधानी में एक किसान परिवार बाजार में सब्जियां बेचने के साथ ही, ग्राहकों को फ्री में कपड़े की थैलियां भी देता है.

किसान परिवार ने चलाई अनोखी मुहिम

रायपुर में एक ऐसा किसान परिवार है, जो अपने खेत में सब्जियां उगाकर शहर में बेचने आता है और इस बात का ध्यान भी रखता है कि सब्जियां लेने आए लोग अपने साथ प्लास्टिक की थैलियां तो नहीं ला रहे हैं. अगर कोई खाली हाथ सब्जी लेने आता है और सब्जी लेने के बाद अगर प्लास्टिक की थैलियां मांगता है तो, सब्जी वाला कपड़े के थैले में सब्जी डालकर देता है और कहता है की अगली बार जब आप सब्जी लेने आएं तो थैली घर ही लाएं.

पढ़ें - रायपुर में रेलवे खोलेगा 100 बिस्तर का अस्पताल

फ्री में थैले बांटने से होता है नुकसान
सब्जी वाले ने बताया कि 'फ्री में थैला बांटने से उन्हें कुछ नुकसान तो पहुंचता है, लेकिन एक संतुष्टि जरूर मिल जाती है कि लोग इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने का महत्व समझेंगे और दूसरों को भी यह सीख देंगे कि, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखें.'

रायपुर: राजधानी में एक किसान परिवार बाजार में सब्जियां बेचने के साथ ही, ग्राहकों को फ्री में कपड़े की थैलियां भी देता है.

किसान परिवार ने चलाई अनोखी मुहिम

रायपुर में एक ऐसा किसान परिवार है, जो अपने खेत में सब्जियां उगाकर शहर में बेचने आता है और इस बात का ध्यान भी रखता है कि सब्जियां लेने आए लोग अपने साथ प्लास्टिक की थैलियां तो नहीं ला रहे हैं. अगर कोई खाली हाथ सब्जी लेने आता है और सब्जी लेने के बाद अगर प्लास्टिक की थैलियां मांगता है तो, सब्जी वाला कपड़े के थैले में सब्जी डालकर देता है और कहता है की अगली बार जब आप सब्जी लेने आएं तो थैली घर ही लाएं.

पढ़ें - रायपुर में रेलवे खोलेगा 100 बिस्तर का अस्पताल

फ्री में थैले बांटने से होता है नुकसान
सब्जी वाले ने बताया कि 'फ्री में थैला बांटने से उन्हें कुछ नुकसान तो पहुंचता है, लेकिन एक संतुष्टि जरूर मिल जाती है कि लोग इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने का महत्व समझेंगे और दूसरों को भी यह सीख देंगे कि, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखें.'

Intro:इस साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पॉलीथिन न इस्तेमाल करने की अपील देश से की थी जिससे पूरे देश में प्लास्टिक बेन को लेकर एक मुहिम सी छिड़ी हुई है जिसमें लोग सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर देश और पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


Body:राजधानी रायपुर में एक ऐसा किसान परिवार है जिससे पूरे देश के लोगों को सीख लेनी चाहिए यह किसान परिवार खुद खेती कर शहर आकर बाजार में सब्जी बेचता है और कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करता है और साथ ही सब्जी लेने आए लोगों को सीख भी सीख देता है कि वह कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करें।

Conclusion:राजधानी रायपुर में एक ऐसा किसान परिवार है जो अपने खेत में सब्जियां उगा कर शहर में बेचने आता है और भेजते समय यस ध्यान जरूर रखता है कि कोई सब्जियों लेने आए लोग सब्जी प्लास्टिक में तो नहीं ले जा रहे है और अगर कोई खाली हाथ सब्जी लेने आता है और सब्जी लेने के बाद अगर प्लास्टिक मांगता है तो सब्जी वाला सब्जी को कपड़े की थैले में डालकर दे देता है और कहता है की अगली बार जब आप सब्जी लेने आए तो थैली घर से लेते हुए आए। जब हमने सबसे वाली से बात की और उनसे पूछा कि वह सब्जी बेचते हैं उसके बावजूद थैली भी लोगों को फ्री में दे देते हैं तो उनकी इनकम कितनी होती है तब सब्जी वाले ने बताया कि वह सब्जी लेने आए लोगों को सब्जी के साथ फ्री में कपड़े की थैली भी दे देते हैं जब समान कम हो तब वह समान को छोटा कपड़े कि थैली में रख कर दे देते हैं और ज्यादा सब्जी होने पर वह बड़ा थैला देते हैं और कहते हैं कि जब आप अगली बार सब्जी लेने आए तो थैला घर से लेते हुए आए। सब्जी वाले ने बताया कि फ्री में थैला बांटने से उन्हें कुछ नुकसान तो पहुंचता है पर एक संतुष्टि जरूर मिल जाती है कि लोग इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने का महत्व समझेंगे और दूसरों को भी यह सीख देंगे की प्लास्टिक का कम से कम उपयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखें।

बाइट :- दीपक साहू सब्जी वाला (ब्लैक टीशर्ट)
बाइट :- परमिला साहू सब्जी वाली
बाइट :- अश्वनी साहू (खरीददार)

अभिषेक कुमार सिंह
Last Updated : Sep 15, 2019, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.