रायपुर: राजधानी में एक किसान परिवार बाजार में सब्जियां बेचने के साथ ही, ग्राहकों को फ्री में कपड़े की थैलियां भी देता है.
रायपुर में एक ऐसा किसान परिवार है, जो अपने खेत में सब्जियां उगाकर शहर में बेचने आता है और इस बात का ध्यान भी रखता है कि सब्जियां लेने आए लोग अपने साथ प्लास्टिक की थैलियां तो नहीं ला रहे हैं. अगर कोई खाली हाथ सब्जी लेने आता है और सब्जी लेने के बाद अगर प्लास्टिक की थैलियां मांगता है तो, सब्जी वाला कपड़े के थैले में सब्जी डालकर देता है और कहता है की अगली बार जब आप सब्जी लेने आएं तो थैली घर ही लाएं.
पढ़ें - रायपुर में रेलवे खोलेगा 100 बिस्तर का अस्पताल
फ्री में थैले बांटने से होता है नुकसान
सब्जी वाले ने बताया कि 'फ्री में थैला बांटने से उन्हें कुछ नुकसान तो पहुंचता है, लेकिन एक संतुष्टि जरूर मिल जाती है कि लोग इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने का महत्व समझेंगे और दूसरों को भी यह सीख देंगे कि, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखें.'