रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक ही परिवार के तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी करने वालों में पति पत्नी और बेटी है. परिवार ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में ये दर्दनाक घटना हुई है.
परिवार ने की खुदकुशी: बताया जा रहा है कि तीनों ने आत्महत्या 2 दिन पहले की थी, जिसके बारे में किसी को पता नहीं चला लेकिन जब दो दिन बाद घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों को शक हुआ. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने के बाद जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो तीन लोगों की लाश एक ही पंखे के हुक में नई नायलॉन रस्सियों से फांसी पर लटकी हुई थी. इससे आशंका जताई जा रही है कि परिवार कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. जिसके बाद लखन लाल ने परिवार के साथ मिलकर खुदकुशी की प्लानिंग की. इसके लिए तीन अलग अलग रस्सियां बाजार से खरीदकर लाई गई. उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस खुदकुशी की जांच में जुट गई है. परिवार ने किन परिस्थितियों में इस घटना को अंजाम दिया इसकी जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
खुदकुशी करने वालों का नाम और उम्र:
- लखन लाल सेन उम्र 48 वर्ष
- रानू सेन 42 वर्ष
- पायल सेन 14 वर्ष
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव: टिकरापारा ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुर्गेश राऊते ने बताया, ''पुलिस को एक ही परिवार के तीन लोग पति, पत्नी और लड़की का शव फंदे से लटके हुए मिला हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.''
भिलाई में सामूहिक खुदकुशी: 26 दिसंबर को भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक परिवार की खुदकुशी का मामला सामने आया था. एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर दिया और खुद भी जहर खा लिया. इलाज के दौरान परिवार के मुखिया और एक बेटी की मौत हो गई. पत्नी और दूसरी बेटी का इलाज चल रहा है.